आगे बढ़े तो गोली मार देंगे...ये है यूपी पुलिस का न्यू चेकिंग स्टाइल-PHOTOS

गुंडों अपराधियों के बजाय अब यूपी पुलिस राहगीरों पर रायफल का खौफ दिखाने लगी है। राह चलते लोगों पर रायफल तान तलाशी ली जाती है। कुछ ऐसा ही मामला यूपी के बदायूं जिले में सामने आया है। इस अलग अंदाज के तलाशी अभियान की फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। 

बदायूं (Uttar Pradesh). गुंडों अपराधियों के बजाय अब यूपी पुलिस राहगीरों पर रायफल का खौफ दिखाने लगी है। राह चलते लोगों पर रायफल तान तलाशी ली जाती है। कुछ ऐसा ही मामला यूपी के बदायूं जिले में सामने आया है। इस अलग अंदाज के तलाशी अभियान की फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।  

क्या है पूरा मामला
शनिवार को एसएसपी के निर्देश पर मूसाझाग के थानेदार ललित भाटी अपने हमराहियों के साथ वाहनों की चेकिंग करते नजर आए। पुलिसकर्मी वाहनों की चेकिंग के दौरान राहगीरों पर रायफल ताने दिखे। ऐसा लग रहा था मानों आम इंसान नहीं किसी अपराधी को रोक लिया हो। इस दौरान एक शख् अपनी मां को बाइक पर बैठाकर जा रहा था। पुलिसर्मियों ने उसे रोक लिया और उसके सामने राइफल तान खड़े हो गए। हालांकि, सघन चेकिंग और पूछताछ के बाद उसे छोड़ दियया गया।



पहले भी बंदूक की नोक पर हो चुकी है चेकिंग
बता दें, इससे पहले 24 जून को बदायूं के वजीरगंज थाने बगरेन चौकी इंचार्ज राहुल कुमार सिसोदिया का एक वीडियो जमकर वायरल हो हुआ था। जिसमें चौकी इंचार्ज राहगीरों को पिस्टल तान कर तलाशी लेते नजर आ रहे थे। 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live