आगे बढ़े तो गोली मार देंगे...ये है यूपी पुलिस का न्यू चेकिंग स्टाइल-PHOTOS

गुंडों अपराधियों के बजाय अब यूपी पुलिस राहगीरों पर रायफल का खौफ दिखाने लगी है। राह चलते लोगों पर रायफल तान तलाशी ली जाती है। कुछ ऐसा ही मामला यूपी के बदायूं जिले में सामने आया है। इस अलग अंदाज के तलाशी अभियान की फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 2, 2019 12:49 PM IST / Updated: Nov 02 2019, 06:22 PM IST

बदायूं (Uttar Pradesh). गुंडों अपराधियों के बजाय अब यूपी पुलिस राहगीरों पर रायफल का खौफ दिखाने लगी है। राह चलते लोगों पर रायफल तान तलाशी ली जाती है। कुछ ऐसा ही मामला यूपी के बदायूं जिले में सामने आया है। इस अलग अंदाज के तलाशी अभियान की फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।  

क्या है पूरा मामला
शनिवार को एसएसपी के निर्देश पर मूसाझाग के थानेदार ललित भाटी अपने हमराहियों के साथ वाहनों की चेकिंग करते नजर आए। पुलिसकर्मी वाहनों की चेकिंग के दौरान राहगीरों पर रायफल ताने दिखे। ऐसा लग रहा था मानों आम इंसान नहीं किसी अपराधी को रोक लिया हो। इस दौरान एक शख् अपनी मां को बाइक पर बैठाकर जा रहा था। पुलिसर्मियों ने उसे रोक लिया और उसके सामने राइफल तान खड़े हो गए। हालांकि, सघन चेकिंग और पूछताछ के बाद उसे छोड़ दियया गया।



पहले भी बंदूक की नोक पर हो चुकी है चेकिंग
बता दें, इससे पहले 24 जून को बदायूं के वजीरगंज थाने बगरेन चौकी इंचार्ज राहुल कुमार सिसोदिया का एक वीडियो जमकर वायरल हो हुआ था। जिसमें चौकी इंचार्ज राहगीरों को पिस्टल तान कर तलाशी लेते नजर आ रहे थे। 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल