
प्रयागराज (Uttar Pradesh). यूपी के प्रयागराज में एक पुलिस कांस्टेबल ने पत्नी बेटे की हत्या करने के बाद फांसी लगा ली। कांस्टेबल पुलिस लाइन में तैनात था। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
पड़ोसियों ने तोड़ा दरवाजा तो...
जानकारी के मुताबिक, जालौन के रहने वाले गोविंद नारायण प्रयागराज जिले में सालों से तैनात थे। वर्तमान में वो डीआईजी आफिस में तैनात थे। पत्नी और दो बेटों के साथ वो पुलिस लाइन स्थित सरकारी क्वार्टर में रहते थे। पड़ोसियों के मुताबिक, सोमवार शाम पांच बजे के करीब गोविंद घर आए थे, उसके बाद उन्हें किसी ने नहीं देखा। रात करीब 9 बजे उनका बेटा भारत घर आया तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। आवाज लगाने पर भी जब किसी ने नहीं खोला तो उसने हम लोगों को बुलाया। दरवाजा तोड़ा गया तो भारत की मां और बड़ा भाई जमीन पर खून से लथपथ पड़े थे। जबकि गोविंद का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। तत्काल पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी गई।
पुलिस का क्या है कहना
सूचना मिलते ही एडीजी, डीआईजी, एसएसपी के साथ डीएम और अन्य प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया, पहली नजर लग रहा है कि कांस्टेबल ने पत्नी और बेटे दोनों की हत्या कर की। उसके बाद खुद फंदे से झूल गया। इसके पीछे क्या वजह है, अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। तीनों शव अंदर के कमरे में मिले हैं। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।