फर्श पर पड़ी थी पत्नी-बेटे की लाश-फंदे पर लटका मिला कांस्टेबल, पुलिस ने कही ये बात

यूपी के प्रयागराज में एक पुलिस कांस्टेबल ने पत्नी बेटे की हत्या करने के बाद फांसी लगा ली। कांस्टेबल पुलिस लाइन में तैनात था। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्रयागराज (Uttar Pradesh). यूपी के प्रयागराज में एक पुलिस कांस्टेबल ने पत्नी बेटे की हत्या करने के बाद फांसी लगा ली। कांस्टेबल पुलिस लाइन में तैनात था। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। 

पड़ोसियों ने तोड़ा दरवाजा तो... 
जानकारी के मुताबिक, जालौन के रहने वाले गोविंद नारायण प्रयागराज जिले में सालों से तैनात थे। वर्तमान में वो डीआईजी आफिस में तैनात थे। पत्नी और दो बेटों के साथ वो पुलिस लाइन स्थित सरकारी क्वार्टर में रहते थे। पड़ोसियों के मुताबिक, सोमवार शाम पांच बजे के करीब गोविंद घर आए थे, उसके बाद उन्हें किसी ने नहीं देखा। रात करीब 9 बजे उनका बेटा भारत घर आया तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। आवाज लगाने पर भी जब किसी ने नहीं खोला तो उसने हम लोगों को बुलाया। दरवाजा तोड़ा गया तो भारत की मां और बड़ा भाई जमीन पर खून से लथपथ पड़े थे। जबकि गोविंद का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। तत्काल पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी गई।

Latest Videos

पुलिस का क्या है कहना
सूचना मिलते ही एडीजी, डीआईजी, एसएसपी के साथ डीएम और अन्य प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया, पहली नजर लग रहा है कि कांस्टेबल ने पत्नी और बेटे दोनों की हत्या कर की। उसके बाद खुद फंदे से झूल गया। इसके पीछे क्या वजह है, अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। तीनों शव अंदर के कमरे में मिले हैं। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़