मन्नत मांगने गई थी युवती, अपना बनाने की चाहत में कातिल बन बैठा जीजा

Published : Nov 07, 2019, 12:20 PM IST
मन्नत मांगने गई थी युवती, अपना बनाने की चाहत में कातिल बन बैठा जीजा

सार

बीते एक नवंबर को यूपी के गाजीपुर में मिली एक युवती के शव का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। युवती का चेहरा और गला धारदार हथियार से काटा गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

गाजीपुर (Uttar Pradesh). बीते एक नवंबर को यूपी के गाजीपुर में मिली एक युवती के शव का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। युवती का चेहरा और गला धारदार हथियार से काटा गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

क्या है पूरा मामला
बिरनो थाना क्षेत्र में महमूदपुर ढेबुहां स्थित ईंट भट्ठे के पास झाड़ी में अलीशा नाम की युवती का शव झाड़ी में मिला था। मामले में युवती के जीजा को गिरफ्तार किया गया, उसने अपना जुर्म भी कुबूल कर लिया है। उसने बताया, मैं मृतका का सगा जीजा हूं। अलीशा कुल आठ बहनें और दो भाई हैं। जिसमें वो सबसे छोटी थी। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, मैं समय-समय पर आर्थिक मदद करता था। ज्यादातर समय मैं ससुराल में ही रहता था। जिस दौरान मेरी अलीशा से नजदिकियां बढ़ गई। वो खुले विचार की लड़की थी, इसलिए कालेज में क्लर्क एवं कुछ लड़कों से बात करती थी, जो मुझे बिल्कुल अच्छी नहीं लगती थी। 

साली को अपना बनाना चाहता था जीजा
एक दिन मैंने अलीशा से शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन उसने मना कर दिया। मैं उसे हर हाल में पाना चाहता था। एक दिन मैंने उसे किछौछा शरीफ दरगाह पर मन्नत मांगने बुलाया। वापस लौटते समय मैं बहाने से रास्ते में रुका और मौका देखकर अलीशा पर वार कर दिया। उसके बाद शव झाड़ी में फेंककर वहां से चला आया। रास्ते में मृतका का बैग और चप्पल फेंक दिया।  

पुलिस का क्या है कहना
पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया, आरोपी जीजा का उसकी साली अलीशा से अवैध संबंध था। लेकिन साली का अन्य किसी से प्रेम और बात करना उसे नागवार गुजरा। इसी वजह से उसने साली की हत्रूा कर दी। उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का मिशन रोजगार: बांदा में 193 बेरोजगार युवाओं को मिली नौकरी
लखपति दीदियों को करोड़पति बनाने की दिशा में योगी सरकार का बड़ा कदम