बिस्किट कारोबारी से हुई लाखों की लूट का पुलिस ने किया खुलासा, नौकर सहित चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

काशी नगरी के महमूरगंज स्थित बिरदोपुर में सोमवार की दोपहर बिस्किट एजेंसी के कारोबारी के दो लाख रुपये लूट की साजिश का पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही पर्दाफाश कर दिया है। इस वारदात को अंजाम उनके ही नौकर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दिया था। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 22, 2022 8:16 AM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के जिले वाराणसी के महमूरगंज स्थित बिरदोपुर में सोमवार की दोपहर में बिस्किट एजेंसी के कारोबारी से दो लाख रुपये लूट की साजिश का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही पर्दाफाश कर दिया है। इस वारदात को अंजाम उनके ही नौकर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दी थी। दो लाख रुपये लूट की घटना में भेलूपुर पुलिस ने 12 घंटे में ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपियों के कब्जे से लूट की राशि बरामद कर ली गई। सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है।

नौकर सहित तीन दोस्त थे शामिल
इस वारदात की साजिश उनके नौकर ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर रची थी। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटे गए दो लाख रुपए और वारदात में प्रयुक्त चोरी की बाइक बरामद कर ली है। चारों आरोपियों से पूछताछ पूरी होने के बाद मंगलवार को उन्हें अदालत में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जाएगा।

महमूरगंज स्थित बिरदोपुर के अंतर्गत भेलूपुर थाना निवासी चार्टर्ड एकाउंटेंट अमित कपूर बिस्किट की एजेंसी चलाते हैं। सोमवार को अमित ने अपने नौकर राजनारायण को दो लाख रुपये देकर सिगरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच में जमा करने का कहा था। अमित के नौकर राजनारायण अनुसार वह झोले में दो लाख रुपए लेकर साइकिल से बैंक के लिए निकला। वह घर से लगभग 500 मीटर दूर पहुंचा होगा, तभी बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उससे झोला छीन लिया। 

नौकर राजनारायण अपनी ही बातों में गया उलझता
राजनारायण कहता है कि उसने बदमाशों का पीछा किया, तो वह उसे धक्का देकर तेजी से भाग निकले। भेलूपुर थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच ने घटना के संबंध में अमित के नौकर राजनारायण से पूछताछ की तो वह अपनी ही बातों में उलझता चला गया। इसके साथ ही उसने स्वीकार किया कि दो लाख रुपए लूटने वाले तीनों बदमाश रोहित श्रीवास्तव, विकास सिंह और दीपक रावत उसके दोस्त हैं। उन सबने यह भी बताया कि लूट को अंजाम देने के लिए पिछले एक  सप्ताह से योजना बन रही थी।

पिछले एक हफ्ते से बन रही थी लूट की योजना
ए. सतीश गणेश पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अमित के लूटे गए दो लाख रुपये के साथ चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। चारों आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो लोग पिछले एक हफ्ते से लूट की योजना बना रहे थे। राजनारायण ने ही अपने तीनों साथियों को बताया था कि वह अमित कपूर के घर से कब पैसा लेकर निकेलगा। यहां तक की लूट की वारदात को अंजाम देने में भी चोरी की बाइक इस्तेमाल की गई थी। आरोपियों से पूछताछ कर उनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। चारों आरोपियों को गिरफ्तार दो लाख रुपए बरामद करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।

गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को पहुंचेंगे लखनऊ, भाजपा विधायक दल के नेता का करेंगे ऐलान

Share this article
click me!