
मेरठ (Uttar Pradesh) । दिल्ली के कुख्यात बदमाश और दो लाख के इनामी बदमाश शक्ति नायडू को मेरठ पुलिस ने कंकरखेड़ा की वैष्णो धाम कॉलोनी में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। बता दें कि इस कुख्यात बदमाश ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंदरा से आठ करोड़ की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस के मुताबिक पेरोल से भागकर नायडू स्पेशल सेल दिल्ली के एसीपी ललित मोहन नेगी की हत्या की प्लानिंग बना रहा था।
फॉर्च्यूनर की लूट के बाद हरकत में आई थी पुलिस
पुलिस के अनुसार लावड़ के चिंदौड़ी गांव निवासी विशाल चौधरी से सोमवार आधी रात सरधना में बदमाशों ने फॉर्च्यूनर गाड़ी लूट ली थी। मंगलवार शाम करीब चार बजे मुखबिर ने सीओ दौराला जितेंद्र सरगम को सूचना दी कि लूटी हुई फॉर्च्यूनर वैष्णो धाम कॉलोनी के एक मकान के बाहर खड़ी है।
इस तरह हुई मुठभेड़
सूचना पर सीओ दौराला और कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर की टीम ने इस मकान की घेराबंदी कर ली। पुलिस को देखते बदमाशों ने गोलीबारी कर दी। इसी दौरान एसएसपी अजय साहनी भी पहुंच गए थे। पुलिस की जवाबी गोलीबारी में एक बदमाश को तीन गोलियां लगीं, जबकि उसका साथी मौके से भाग निकला। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। इस दौरान सीओ दौराला को पेट में गोली लगी। एक गोली एसएसपी की बुलेटप्रूफ जैकेट में फंस गई। अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रशांत कुमार के अनुसार बदमाश की शिनाख्त शक्ति नायडू निवासी मदनगीर दिल्ली के रूप में हुई।
एसीपी की हत्या का बना रहा था प्लानिंग
शक्ति नायडू पर मेरठ जोन और दिल्ली से एक-एक लाख का ईनाम था। 31 जनवरी को नायडू ने अपने गैंग के साथी हनी निवासी दिल्ली की गोली मारकर हत्या की थी। हनी के चाचा तिलकराज को पांच गोलियां मारी थीं। दिल्ली की कोर्ट में सिपाही की हत्या करने के अलावा अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंदरा से आठ करोड़ लूटे थे। दिल्ली पुलिस ने नायडू पर मकोका लगाया था। पेरोल से भागकर नायडू स्पेशल सेल दिल्ली के एसीपी ललित मोहन नेगी की हत्या की प्लानिंग बना रहा था।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।