वाराणसी के रामनगर में रेलवे के रिटायर्ड अधिकारी अक्षयवर वर्मा का दोनों हाथ और पैर बांधने के बाद बदमाशों ने गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी थी। बदमाशों ने वारदात स्थल पर कोई साक्ष्य तक नहीं छोड़ा।
वाराणसी: उत्तर प्रदेश की वाराणसी जिले के रामनगर स्थित भीटी में रेलवे के रिटायर्ड अधिकारी अक्षयवर वर्मा की हत्या पेशेवर बदमाशों ने की है। हत्या करने के बाद बदमाशों ने कोई साक्ष्य तक नहीं छोड़ा। इतना ही नहीं बदमाश हत्या के बाद अक्षयवर वर्मा का मोबाइल तक उठा ले गए ताकि जांच में पुलिस उनतक पहुंच न पाए। दूसरी ओर क्षेत्र में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे पर्याप्त नहीं होने पर पुलिस को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मुगलसराय तक पुलिस ने की छानबीन
क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे पर्याप्त नहीं होने और सौ मीटर की दूरी पर चंदौली सीमा शुरू होने के चलते रामनगर पुलिस की परेशानी बढ़ गई है। पुलिस को ठोस साक्ष्य अब तक नहीं मिल सका है, जिससे कातिलों तक पहुंच सके। वारदात के खुलासे के लिए गठित रामनगर पुलिस की तीन टीमें चंदौली और बिहार तक दबिश दे रही है। शनिवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने रामनगर-डहिया मार्ग से लेकर मुगलसराय तक छानबीन की है।
बदमाश चंदौली की ओर होंगे भागे
वहीं दूसरी ओर रविवार की दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद अक्षयवार वर्मा की अंत्येष्टि की गई। इसकी मुखाग्नि पुत्र विक्की ने दी। रामनगर थाने की पुलिस दूसरे दिन भी अक्षयवर्मा से जुड़े सभी करीबियों से पूछताछ की है। लेकिन अभी तक पुलिस के हाथों कोई सुराग नहीं लगा है। 24 घंटे के बाद भी पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। घटनास्थल से सौ मीटर की दूरी पर चंदौली सीमा शुरू होने के कारण पुलिस को अंदेशा है कि बदमाश वारदात को अंजाम देकर चंदौली को ओर भागे है।
जल्द ही कातिलों को किया जाएगा गिरफ्तार
जांच में मिलने के बाद यह भी सामने आया कि वारदात में शामिल तीन से चार लोग दोपहर में अक्षयवर वर्मा के घर पहुंचे और चार पहिया वाहन डहिया मार्ग पर खड़ा किया था। उसके बाद दोपहर के समय में कुछ लोगों ने काफी देर तक एक चार पहिया वाहन को खड़े रहते हुए देखा था। रामनगर इंस्पेक्टर और क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्वनी पांडेय ने बताया कि तीन टीमें लगातार दबिश दे रही है। ऐसा दावा किया कि जल्द ही कातिलों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पिता को देखने के लिए पोस्टमार्टम हाउस पहुंचीं
शुक्रवार की दोपहर बाद तीन मंजिला मकान में बुजुर्ग अक्षयवर वर्मा की गला दबाकर हत्या के बाद बदमाश आभूषण और नकदी लूट ले गए थे। अक्षयवर वर्मा के बेटे और बेटियां शनिवार सुबह सीधे नई दिल्ली से सीधे पोस्टमार्टम हाउस पहुंचीं। मौजूद अन्य रिश्तेदारों को देख बेटे-बेटियां फफक पड़ीं। रिश्तेदारों ने पूरे परिजनों का ढाढ़स बंधाया। भीटी स्थित मकान वारदात के बाद पूरे दिन तक बंद रहा। वहीं, भीटी स्थित शिव विहार कॉलोनी में सन्नाटा छाया रहा।
पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भागा कैदी, अस्पताल में चल रहा था इलाज
लॉकडाउन में बिछड़े थे प्रेमी युगल, एक साल बाद पुलिस की मदद से हुआ मिलन, जानिए पूरी कहनी