अधिकारी बनने की तैयारी कर रहे युवक पर पुलिस ने दर्ज किया डिजिटल दुष्कर्म का केस, जानें क्या है पूरा मामला

Published : Aug 25, 2022, 11:37 AM IST
अधिकारी बनने की तैयारी कर रहे युवक पर पुलिस ने दर्ज किया डिजिटल दुष्कर्म का केस, जानें क्या है पूरा मामला

सार

प्रयागराज में एक युवक का सपना पीसीएस अधिकारी बनने का था लेकिन उसने चार साल की मासूम के साथ ऐसी करतूत कर डाली कि पुलिस ने उसे डिजिटल दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने कुछ समय पहले PCS मुख्य परीक्षा दी थी। 

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक युवक जिसका सपना पीसीएस अधिकारी बनने का था उसने 4 साल की मासूम के साथ घिनौनी हरकत कर डाली। बताया जा रहा है कि आरोपी ने कुछ समय पहले PCS मुख्य परीक्षा दी है। जब मासूम ने अपनी मां को पूरी घटना बताई तो वह इसकी शिकायत करने आरोपित के घर पहुंच गई। इसके बाद आरोपित युवक कुछ लोगों को साथ लेकर महिला के घर उसे धमकाने पहुंच गया। यह घटना प्रयागराज के धूमनगंज इलाके की है।

युवक ने चार साल की मासूम से की घिनौनी हरकत
धूमनगंज इलाके में एक शख्स अपने परिवार के साथ रहता है। उसके परिवार में चार साल की एक मासूम बच्ची है। बच्ची का पिता रेलवे स्टेशन पर वेंडर का काम करता है। आरोप है कि घटना वाले दिन बच्ची अपने छोटे भाई के साथ घर के बाहर खेल रही थी। खेल के बीच में ही उसका भाई पड़ोस में रहने वाले रत्नेश के घर चला गया तो चार साल की मासूम भी उसके पीछे चली गई। जिसके बाद रत्नेश बच्ची को गोद में उठाकर छत पर ले गया और उसके प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ करने लगा।

पीड़िता की मां ने थाने में दी तहरीर
मासूम के चीखने-चिल्लाने पर रत्नेश ने उसे छोड़ दिया। जिसके बाद बच्ची ने घर आकर अपनी मां से कहा कि उसे तेज दर्द हो रहा है। बच्ची की मां को जब घटना की जानकारी हुई तो वह आरोपित के घर शिकायत करने चली गई। इस दौरान रत्नेश ने कुछ लोगों के साथ मिलकर मासूम के परिवार को धमकाने उसके घर आ पहुंचा। पीड़िता की मां ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने बच्ची के साथ ऐसी हरकत करने वाले आरोपी रत्नेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

मासूम से किया डिजिटल दुष्कर्म
इंस्पेक्टर धूमनगंज राजेश मौर्या ने बताया कि पास्को एक्ट, डिजिटल दुष्कर्म, परिवार को धमकाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा लिखकर आरोपी को गिरफ्तारी कर लिया गया है। रत्नेश UP PCS और Bihar PCS की भी परीक्षा दे चुका है। यदि कोई व्यक्ति किसी लड़की की सहमति के बगैर प्राइवेट पार्ट्स को अपनी अंगुली या अंगूठे से छेड़ता है तो डिजिटल दुष्कर्म कहा जाता है। ऐसा करने वालों को न्यूनतम 5 साल और अधिकतम 10 साल की सजा मिलने का प्रावधान है।

प्रयागराज में किशोरी के गायब होने की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों का हुआ ऐसा हाल, लोगों ने लगाए गंभीर आरोप

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!