आगरा में 1.36 करोड़ रुपये लेकर भागे कर्मचारी पर पुलिस ने जारी किया 25 हजार का इनाम, अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार

यूपी के आगरा में 1.36 करोड़ रुपये लेकर भागे ब्रिक्स इंडिया कंपनी के कर्मचारी पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम जारी किया है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि आरोपी के बारे में बताने वाले का नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा।

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में 1.36 करोड़ रुपये बोरे में भरकर भागे ब्रिक्स इंडिया कंपनी के कर्मचारी पर पुलिस ने इनाम घोषित कर दिया है। ब्रिक्स इंडिया कंपनी के कर्मचारी विवेक कुमार पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। फिलहाल पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। इससे पहले पुलिस घटना में संलिप्त 6 आरोपियों को जेल भेज चुकी है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 85 लाख रुपये बरामद किए थे। लेकिन पुलिस मुख्य आरोपी विवेक को पकड़ने में अभी तक कामयाब नहीं हो सकी है।

27 दिसंबर को फरार हुआ था आरोपी
बता दें कि पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने आरोपी विवेक पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि आरोपी के बारे में सूचना देने वाले का नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा। ब्रिक्स इंडिया कंपनी का रकाबगंज क्षेत्र में कार्यालय है। वहीं कंपनी में कैश कलेक्शन का काम होता है। कंपनी के कर्मचारी सुरक्षाकर्मियों के साथ उन कार्यालयों और कंपनियों में जाते हैं, जिनसे उनका करार होता है। वहां से कैश लेकर बैंक में जमा किया जाता है। कंपनी का कर्मचारी विवेक 27 दिसंबर 2022 को 1.37 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया था। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल सका है।

Latest Videos

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी कैमरा
सुल्तानपुरा का रहने वाला विवेक कुमार ड्राइवर राजवीर सिंह, कर्मचारी पुष्पेंद्र, बाबी यादव और सुरक्षाकर्मी केशव और रामनिवास के साथ बैंक तक गया था। इस दौरान अन्य कर्मचारी बाहर थे और विवेक कैश का बक्सा लेकर बैंक के अंदर गया था। जिसके बाद वह 1.37 करोड़ रुपये बोरे में भरकर भाग गया। जब विवेक ने शाम साढ़े पांच बजे तक कैश की रसीद कार्यालय में जमा नहीं कराई तो मैनेजर शशिपाल यादव ने फोन किया तो उसका नंबर बंद आ रहा था। जिसके बाद पता चला कि कैश जमा नहीं हुआ है। फिर मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो विवेक बाइक पर पैसों के बोरे के साथ जाते हुए दिखा था। पुलिस ने कर्मचारी विवेक पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था।

मिर्जापुर की महिला से आगरा में गैंगरेप, होटल से ही बेच दिया गया विधवा का मासूम बच्चा

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी