ज्यादा पढ़ ली हो क्या, इतना एडवांस कौन बना दिया तुम्हे, छेड़खानी से पीड़ित युवती से पुलिस ने ऐसे की अभद्रता

एक तरफ योगी सरकार एंटी रोमियो बनाकर छेड़खानी और महिला अपराध पर सख्ती करने की कोशिश में लगी हुई है दूसरी तरफ पुलिस सरकार की छवि धूमिल करने में लगी है। कानपुर में छेड़खानी और मारपीट की शिकार  युवती से पुलिस ने अभद्रता की। यही नहीं  पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के बजाय पीड़िता से जबरन समझौता पत्र पर दस्तखत करवा लिए। मामले में आईजी जोन मोहित अग्रवाल ने जांच के आदेश दिए हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 19, 2020 7:18 AM IST / Updated: Feb 19 2020, 12:50 PM IST

कानपुर(Uttar Pradesh ). एक तरफ योगी सरकार एंटी रोमियो बनाकर छेड़खानी और महिला अपराध पर सख्ती करने की कोशिश में लगी हुई है दूसरी तरफ पुलिस सरकार की छवि धूमिल करने में लगी है। कानपुर में छेड़खानी और मारपीट की शिकार  युवती से पुलिस ने अभद्रता की। यही नहीं  पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के बजाय पीड़िता से जबरन समझौता पत्र पर दस्तखत करवा लिए। मामले में आईजी जोन मोहित अग्रवाल ने जांच के आदेश दिए हैं। 

दरअसल मामला कानपुर के रायपुरवा इलाके का है। यहां किराए पर रहने वाली युवती एक पोर्टल पर ब्लॉग लिखती है। युवती ने मंगलवार को ट्विटर पर कानपुर पुलिस की कारस्तानी का एक वीडियो अपलोड करते हुए पूरी बात लिखी और कार्रवाई की मांग की। तब जाकर मामला सुर्ख़ियों में आया। 

Latest Videos

मकान मालिक से चल रहा है विवाद 
युवती के मुताबिक़ उसका उसके मकान मालिक से विवाद चल रहा है। इसी मामले में मकान मालिक के बेटे ने उससे मारपीट की और छेड़खानी किया। जिसके बाद वह शिकायत लेकर रायपुरवा थाने पहुंच गई। लेकिन वहां उसकी सुनवाई नहीं हुई। आरोप है कि पुलिस ने उसके साथ अभद्रता की। वहां मौजूद दारोगा ने उससे कहा ज्यादा पढ़ की हो कौन तुमको इतना एडवांस बना दिया। उसके बाद उसने जबरन समझौता पत्र पर उससे साइन करवा लिया। उसकी रिपोर्ट भी नहीं दर्ज की गई। 

आईजी ने दिए जांच कर कार्रवाई के निर्देश 
मामले में आईजी जोन मोहित अग्रवाल ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा मामले का संज्ञान लेकर एसएसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। जांच कराई जा रही है। अगर पुलिसकर्मियों ने अभद्र व्यवहार किया है तो उन पर जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व