कानपुर के बिकरू कांड में दोषी पाए गए पुलिस अफसर को अयोध्या के सीओ पद पर मिली तैनाती, आदेश का हुआ उल्लंघन

Published : Jun 14, 2022, 11:20 AM IST
कानपुर के बिकरू कांड में दोषी पाए गए पुलिस अफसर को अयोध्या के सीओ पद पर मिली तैनाती, आदेश का हुआ उल्लंघन

सार

कानपुर के बिकरू कांड में अपराधियों से मिलीभगत में दोषी पाए गए पुलिस अधिकारी आरके चतुर्वेदी को अयोध्या के सीओ पद पर तैनाती मिली है। जांच में दोषी पाए जाने के बावजूद आयोग ने आरके चतुर्वेदी को किसी अहम पर पर तैनात न करने का आदेश दिया था। 

कानपुर: उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित बिकरू कांड हर किसी को याद होगा। इस कांड में अपराधियों से मिलीभगत में कुछ पुलिस अधिकारी भी दोषी पाए गए थे। लेकिन अब इन्हीं अधिकारी को सीओ पद पर तैनात किया गया है। दरअसल पुलिस अधिकारी आरके चतुर्वेदी की रामनगरी अयोध्या में सीओ के पद पर तैनाती हुई है। चतुर्वेदी को बिकरू कांड की जांच में दोषी पाया गया था। जिसके बाद आयोग ने आरके चतुर्वेदी को किसी अहम पर पर तैनात न करने का आदेश दिया था। हालांकि इस आदेश के बावजूद सीओ अयोध्या के पद पर उन्हें तैनाती मिली है।

13 बार जय बाजपेयी से चतुर्वेदी ने की थी बात
जांच आयोग ने आरके चतुर्वेदी को प्रशासनिक सूचनाएं लीक करने का दोषी माना था। बिकरू कांड की जांच में पाया गया था कि आरके चतुर्वेदी और जय बाजपेयी के बीच 13 बार बातचीत हुई थी। जिसके बाद आयोग ने किसी भी अहम पद पर तैनात न करने का आदेश दिया था। लेकिन इस आदेश के बाद भी सीओ अयोध्या के पद पर तैनाती मिली है। बता दें कि कानपुर देहात क्षेत्र के बिकरू कांड में गैंगस्टर विकास दुबे और उसके गुर्गों को पकड़ने के लिए पुलिस ने दो जुलाई 2020 की रात दाबिश दी थी।

बिकरू कांड में ये पुलिसकर्मी पाए गए दोषी
पुलिस द्वारा दबिश देने के बाद गैंगस्टर विकास दुबे समेत उसके गुर्गों ने पुलिस दल पर ताबड़तोड़ हमला किए जिसमें डीएसपी और एसओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की मौके पर मौत हो गई थी। इसको लेकर पूरे राज्य के लोगों में गुस्सा था और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहा था। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे को पुलिस एन्काउंटर में मारा गया। इस घटना को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने रिटायर्ड जज बीएस चौहान की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच आयोग गठित की। जिसमें सीओ आरके चतुर्वेदी के अलावा चौबेपुर के तत्कालीन एसओ विनय तिवारी और दरोगा केके शर्मा सहित 14 पुलिसकर्मियों को आपराधियों से मिलीभगत का दोषी पाया था।

कुशीनगर: बिहार से मजदूरों को लेकर पंजाब जा रही बस सड़क हादसे का हुई शिकार, 50 से ज्यादा लोग घायल

दूल्हे के मामा को देर रात कमरे में देख दुल्हन के उड़े होश, विरोध करने पर परिजनों ने जबरन कमरे में किया बंद

नशेड़ी पति ने पत्नी के साथ मारपीट कर मासूम बेटी को पिलाई शराब, महिला ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला

सोनभद्र: बारिश के बाद गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आए दो सगे भाई, मौके पर ही हुई दोनों की मौत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए