कानपुर के बिकरू कांड में दोषी पाए गए पुलिस अफसर को अयोध्या के सीओ पद पर मिली तैनाती, आदेश का हुआ उल्लंघन

कानपुर के बिकरू कांड में अपराधियों से मिलीभगत में दोषी पाए गए पुलिस अधिकारी आरके चतुर्वेदी को अयोध्या के सीओ पद पर तैनाती मिली है। जांच में दोषी पाए जाने के बावजूद आयोग ने आरके चतुर्वेदी को किसी अहम पर पर तैनात न करने का आदेश दिया था। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 14, 2022 5:50 AM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित बिकरू कांड हर किसी को याद होगा। इस कांड में अपराधियों से मिलीभगत में कुछ पुलिस अधिकारी भी दोषी पाए गए थे। लेकिन अब इन्हीं अधिकारी को सीओ पद पर तैनात किया गया है। दरअसल पुलिस अधिकारी आरके चतुर्वेदी की रामनगरी अयोध्या में सीओ के पद पर तैनाती हुई है। चतुर्वेदी को बिकरू कांड की जांच में दोषी पाया गया था। जिसके बाद आयोग ने आरके चतुर्वेदी को किसी अहम पर पर तैनात न करने का आदेश दिया था। हालांकि इस आदेश के बावजूद सीओ अयोध्या के पद पर उन्हें तैनाती मिली है।

13 बार जय बाजपेयी से चतुर्वेदी ने की थी बात
जांच आयोग ने आरके चतुर्वेदी को प्रशासनिक सूचनाएं लीक करने का दोषी माना था। बिकरू कांड की जांच में पाया गया था कि आरके चतुर्वेदी और जय बाजपेयी के बीच 13 बार बातचीत हुई थी। जिसके बाद आयोग ने किसी भी अहम पद पर तैनात न करने का आदेश दिया था। लेकिन इस आदेश के बाद भी सीओ अयोध्या के पद पर तैनाती मिली है। बता दें कि कानपुर देहात क्षेत्र के बिकरू कांड में गैंगस्टर विकास दुबे और उसके गुर्गों को पकड़ने के लिए पुलिस ने दो जुलाई 2020 की रात दाबिश दी थी।

Latest Videos

बिकरू कांड में ये पुलिसकर्मी पाए गए दोषी
पुलिस द्वारा दबिश देने के बाद गैंगस्टर विकास दुबे समेत उसके गुर्गों ने पुलिस दल पर ताबड़तोड़ हमला किए जिसमें डीएसपी और एसओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की मौके पर मौत हो गई थी। इसको लेकर पूरे राज्य के लोगों में गुस्सा था और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहा था। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे को पुलिस एन्काउंटर में मारा गया। इस घटना को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने रिटायर्ड जज बीएस चौहान की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच आयोग गठित की। जिसमें सीओ आरके चतुर्वेदी के अलावा चौबेपुर के तत्कालीन एसओ विनय तिवारी और दरोगा केके शर्मा सहित 14 पुलिसकर्मियों को आपराधियों से मिलीभगत का दोषी पाया था।

कुशीनगर: बिहार से मजदूरों को लेकर पंजाब जा रही बस सड़क हादसे का हुई शिकार, 50 से ज्यादा लोग घायल

दूल्हे के मामा को देर रात कमरे में देख दुल्हन के उड़े होश, विरोध करने पर परिजनों ने जबरन कमरे में किया बंद

नशेड़ी पति ने पत्नी के साथ मारपीट कर मासूम बेटी को पिलाई शराब, महिला ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला

सोनभद्र: बारिश के बाद गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आए दो सगे भाई, मौके पर ही हुई दोनों की मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev