सपा-बसपा पक्ष के दो गुटों में ताबड़तोड़ फायरिंग, भाई-बहन की मौत, पूर्व राज्यमंत्री समेत 6 को पुलिस ने उठाया

Published : Mar 15, 2020, 06:51 PM IST
सपा-बसपा पक्ष के दो गुटों में ताबड़तोड़ फायरिंग, भाई-बहन की मौत, पूर्व राज्यमंत्री समेत 6 को पुलिस ने उठाया

सार

पुलिस ने विरोधी पक्ष के सपा एमएलसी कमलेश पाठक और उनके दो भाइयों समेत 6 लोगों को हिरासत में लिया है। बता दें कि घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। एसपी ने बताया कि गोली एमएलसी कमलेश पाठक के भाई संतोष पाठक की ओर से चलाई गई।

औरैया (Uttar Pradesh) । वर्चस्व को लेकर सपा और बसपा पक्ष के दो गुटों में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। गोलीबारी के बीच अधिवक्ता और उसकी बहन की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंचे डीएम एसपी ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है। पुलिस ने विरोधी पक्ष के सपा एमएलसी व पूर्व राज्यमंत्री कमलेश पाठक और उनके दो भाइयों समेत 6 लोगों को हिरासत में लिया है। भारी संख्या में पुलिस फोर्स गांव में तैनात किया गया है। घटना औरैया जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के नरायनपुर गांव की है।

ये है पूरा मामला
सपा के पूर्व राज्यमंत्री कमलेश पाठक वर्तमान में सपा से विधान परिषद सदस्य अपने गांव में स्थित एक मंदिर में दर्शन करने के लिए गए थे। आरोप है कि किसी बात को लेकर नाजार वहां दूसरे पक्ष से अधिवक्ता और बसपा नेता मंजुल चौबे व उनके साथियों ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान कमलेश पाठक वहां से बचकर किसी तरह से निकले और साथियों के साथ पुलिस को जानकारी दी। 

भाई-बहन की मौत
घटना की जानकारी होने पर गांव पहुंचे पूर्व राज्यमंत्री कमलेश पाठक पक्ष और मंजुल चौबे पक्ष के बीच आमने-सामने जमकर फायरिंग हुई। जिसमें मंजुल चौबे और उनकी बहन सुधा की गोली लगने से मौत हो गई। इस समय गांव पूरा छावनी बना हुआ है। आरोप है कि कमलेश पाठक पक्ष से संतोष पाठक ने अपनी लाइसेंसी राइफल से मंजुल चौबे और उसकी बहन पर गोली दागी है। घटना को लेकर कोहराम मचा हुआ है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाएं हैं। 

हिरासत में लिए गए पूर्व राज्यमंत्री समेत 6 लोग
पुलिस ने विरोधी पक्ष के सपा एमएलसी कमलेश पाठक और उनके दो भाइयों समेत 6 लोगों को हिरासत में लिया है। बता दें कि घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। एसपी ने बताया कि गोली एमएलसी कमलेश पाठक के भाई संतोष पाठक की ओर से चलाई गई।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

शक्ति रसोई से बदली उषा की जिंदगी, योगी सरकार की योजना से बनी सफल उद्यमी
25 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन, सीएम योगी ने लिया तैयारियों का जायजा