अतीक अहमद के फरार बेटे अली पर पुलिस ने रखा 25 हजार का इनाम, 5 करोड़ के रंगदारी केस में दर्ज हुआ था मुकदमा

अतीक अहमद के छोटे बेटे अली पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है। अली के खिलाफ 21 दिसंबर 2021 को प्रयागराज के करेली थाने में मुकदमा दर्ज था। वह तभी से फरार चल रहा है। अली अहमद पर हत्या का प्रयास और रंगदारी वसूली के मामले में केस दर्ज हुआ था। 

प्रयागराज: बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद गुजरात की साबरमती जेल में बंद हैं। उनकी मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। क्योंकि इधर माफिया अतीक अहमद के बेटे की तलाश में पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है। जहां अतीक जेल में बंद है वहीं दूसरी तरफ उसके छोटे बेटे अली पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है। पुलिस अली अहमद की तलाश के लिए धूमनगंज के चकिया और कसरिया इलाके में छापेमारी की। आधा दर्जन थानों की पुलिस टीम माफिया अतीक अहमद के घर और उसके रिश्तेदारों के यहां छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। बता दें कि प्रॉपर्टी डीलर से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में अली के खिलाफ बीते साल दिसंबर में मुकदमा दर्ज हुआ था। अली तभी से फरार चल रहे हैं। 

अली समेत 6 लोग है शामिल
काफी दिनों से जारी तलाश में कामयाबी न मिलने पर पुलिस ने रंगदारी वसूली और हत्या का प्रयास के मामले में नामजद अली अहमद समेत सात लोगों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है। अली अहमद के अलावा मोहम्मद असद, आरिफ उर्फ कसौली, संजय सिंह, कुल्लू, अमन और इमरान उर्फ गुड्डू शामिल हैं। यह सभी धूमनगंज, मुट्ठीगंज, खुल्दाबाद, शाहगंज और करेली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। बता दें कि प्रॉपर्टी डीलर जीशान अहमद की शिकायत पर प्रयागराज के करेली थाने में अली अहमद व अन्य साथियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। व्यापारी से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला दिसंबर में आया था। अली के खिलाफ 21 दिसम्बर 2021 को प्रयागराज के करेली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था।

Latest Videos

अतीक के दोनों बेटे चल रहे फरार
गौरतलब है कि अतीक अहमद के दो लाख के इनामी बड़े बेटे मोहम्मद उमर अहमद व रंगदारी मामले में फरार हैं। छोटे बेटे अली अतीक की तलाश में ये छापेमारी कार्रवाई हो रही है। बता दे कि अतीक का बड़ा बेटा उमर अहमद  पिछले तीन सालों से फरार चल रहा है। सीबीआई ने उमर की गिरफ्तारी पर दो लाख का इनाम रखा है। 

वहीं अतीक का दूसरा बेटा अली जिस पर 5 करोड़ की रंगदारी मांगने और जमीन कब्जाने के आरोप में  करेली थाने में मुकदमा दर्ज कराया था, वह इस रंगदारी मांगने के मामले में फरार चल रहा है। इस पर भी पुलिस ने इनाम घोषित कर दिया है। बता दें कि अतीक अहमद गुजरात की साबरमती जेल में बंद है तो वहीं अतीक का भाई पूर्व विधायक अशरफ यूपी की जेल में बंद है। 

आजमगढ़ शराब कांड मामले में सपा ने BJP पर साधा निशाना, कहा- 'विदाई बेला में जारी अवैध शराब का जानलेवा कारोबार'

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?