
शामली (उत्तर प्रदेश) । इंटरनेशनल भजन गायक अजय पाठक, पत्नी, बेटी और बेटे के हत्यारे तक पहुंचने के लिए पुलिस कोई भी कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रही है। पुलिस को कुछ अहम सुराग भी मिले हैं। इनमें पंजाबी कालोनी में खड़ी गाड़ियों के एक्सीडेंट, टोल प्लाजा समेत कई स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी शामिल हैं, जिसके सहारे इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है। बता दें कि पुलिस बालक के अपहरण के बाद नदी,नाले और तालाबों में जेसीबी तक की मदद से खोजबीन में जुटी थी।
गली के बाहर सीसीटीवी कैमरे में दिखी गाड़ी
पुलिस ने घटना स्थल से अजय पाठक की कार को गली के बाहर एक सीसीटीवी कैमरे में लेकर जाते हुए देखा है। इससे माना जा रहा है कि कार सवार बदमाश मेरठ-करनाल हाईवे से गए थे। पुलिस ने हाईवों पर टोल प्लाजा की भी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। इसी के आधार पर पुलिस करनाल-पानीपत की ओर बढ़ी थी।
कई कारों में मारी टक्कर
अजय पाठक की कार में सवार होकर हत्यारे फरार हुए थे। कार को लेकर बडी ही हडबडाहट में भागे और इस दौरान उन्होंने गली में खडी कई कारों में टक्कर भी मारी थी। यह लोगों ने देखा था लेकिन किसी को उस समय घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। चार टीमें बनाई
नदी, नालों में चला सर्च आपरेशन
रातभर शामली कोतवाली पुलिस शहर के सभी मुख्य नालों, तालाबों और नदी में भी सर्च ऑपरेशन करती रही। इसके लिए जेसीबी का प्रयोग भी किया, लेकिन देर रात तक भागवत का कोई पता नहीं चल सका था। वहीं, पुलिस की ओर सोशल मीडिया पर भी भागवत के फोटो के साथ पोस्ट वायरल की। साथ ही लोगों से अधिक से अधिक शेयर करने की अपील भी की, लेकिन भोर में सूचना मिली कि हरियाणा के पानीपत में कार में एक बच्चे का अधजला शव मिला है। परिजनों संग मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त अजय पाठक ने बेटे भागवत के तौर पर हुई।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।