कानपुर हिंसा: 40 संदिग्धों की तस्वीर और फोन नंबर जारी, पुलिस ने कहा- सीक्रेट रखेंगे सूचना देने वालों की पहचान

Published : Jun 06, 2022, 03:51 PM ISTUpdated : Jun 06, 2022, 04:57 PM IST
कानपुर हिंसा: 40 संदिग्धों की तस्वीर और फोन नंबर जारी, पुलिस ने कहा- सीक्रेट रखेंगे सूचना देने वालों की पहचान

सार

पुलिस ने कानपुर हिंसा से जुड़े 40 संदिग्धों की तस्वीर साझा की है। इनके बारे में जानकारी देने के लिए पुलिस ने एक मोबाइल नंबर भी जारी किया है। कोई भी व्यक्ति संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में जानकारी साझा कर सकता है। 

कानपुर: जनपद में 3 जून को हुई हिंसा की वारदात के बाद पुलिस ने कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की तस्वीर जारी की है। कानपुर पुलिस की ओर से 40 संदिग्ध व्यक्तियों की तस्वीर जारी की गई है। पुलिस ने बताया कि इन व्यक्तियों के बारे में सूचना देने वालों की पहचान को गुप्त रखा जाएगा। कोई भी व्यक्ति जो इन संदिग्धों के बारे में जानता है वह पुलिस को 9454403715 पर सूचना दे सकता है। 

40 संदिग्धों की तस्वीर जारी कर मांगी गई जानकारी 
गौरतलब है कि कानपुर हिंसा को लेकर पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है। पुलिस ने घटना से जुड़े 40 संदिग्धों की तस्वीर जारी की है। लोगों से इन संदिग्धों की पहचान की अपील की गई है। संदिग्धों की पहचान करने वाले व्यक्ति का नाम-पता गुप्त रखा जाएगा। पुलिस ने इसके साथ ही एक मोबाइल नंबर भी जारी किया है। कहा गया कि जो भी व्यक्ति इन संदिग्धों के बारे में जानकारी रखता है वह 9454403715 पर सूचना दे सकता है।

ड्रोन से नजर रख रही है पुलिस 
कानपुर हिंसा के बाद पुलिस ड्रोन की मदद से सभी गतिविधियों पर नजर रख रही है। ड्रोन को उड़ाकर ऊंची इमारतों में चल रही गतिविधियों का जायजा लिया गया। कुछ-कुछ देर पर करीब एक घंटे तक लगातार ड्रोन उड़ाकर चमनगंज पर नजर रखी जा रही है। सोमवार को सुबह से ही पुलिस ने गश्त तेज कर दी है। भारी फोर्स की मौजूदगी और रूट मार्च से उपद्रव ग्रस्त क्षेत्रों के लोग घरों में दुबके रहे। बहुत ही कम लोगों का घर से निकलना हुआ। रविवार को अधिकतर स्थानों पर सन्नाटा ही नजर आया। यतीमखाना सबसे संवेदनशील होने के चलते यहां आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) तैनात की गई है। 

कानपुर हिंसा: हयात के फोन से मिले 141 व्हाट्सऐप ग्रुप खुद उगल रहे कई राज, पल-पल का हो रहा था अपडेट

कानपुर में हिंसा को भड़काकर लखनऊ चले गए थे आरोपी, यूट्यूबर के दफ्तर में ली थी शरण

कानपुर में दंगाइयों को यूपी पुलिस ने सिखाया सबक, यूपी की जनता बोली- बाबा का बुलडोजर सब पर कार्रवाई करेगा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर