गायक अजय पाठक के पास अपनी टवेरा, इनेवो व इको स्पॉट थी। केवल इको स्पॉट कार में ही जीपीआरएस नहीं लगा था, जबकि अन्य दोनों कारों में जीपीआरएस लगा हुआ था। जिसकी जानकारी हत्यारे को थी। इसलिए वह इको स्पॉट कार को ही ले गया।
शामली (उत्तर प्रदेश) । इंटरनेशनल भजन गायक अजय पाठक उनकी पत्नी और बेटी-बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार आरोपी भजन गायक अजय पाठक का करीबी बताया जा रहा है। पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी है।
इको स्पॉट में नहीं था जीपीआरएस
अजय पाठक के पास अपनी टवेरा, इनेवो व इको स्पॉट थी। केवल इको स्पॉट कार में ही जीपीआरएस नहीं लगा था, जबकि अन्य दोनों कारों में जीपीआरएस लगा हुआ था। जिसकी जानकारी हत्यारे को थी। इसलिए वह इको स्पॉट कार को ही ले गया। जीपीआरएस न लगा होने के कारण पुलिस को कार की लोकेशन पता करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सर्विलांस के आधार आरोपी को उठाया
खबर है कि पुलिस ने सर्विलांस के आधार पर युवक को हिरासत में लिया है। माना जा रहा है पुलिस जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर सकती है. पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं.
यह है पूरा मामला
बता दें कि शामली में 2019 के आखिरी दिन 31 दिसंबर को प्रसिद्ध भजन गायक अजय पाठक, उनकी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी गई थी। तीनों की हत्या धारदार हथियार से उनके ही घर के ऊपरी हिस्से में की गई। इतना ही नहीं उनका 10 साल का बेटा भी गायब मिला। पुलिस ने आज अगवा बेटे का अधजला शव हरियाणा के पानीपत से बरामद किया है।