पुलिस को भजन गायक के करीबी पर शक, इस तरह एक शख्स को उठाया, गायक समेत 4 लोगों की हुई थी हत्या

Published : Jan 01, 2020, 12:33 PM IST
पुलिस को भजन गायक के करीबी पर शक, इस तरह एक शख्स को उठाया, गायक समेत 4 लोगों की हुई थी हत्या

सार

गायक अजय पाठक के पास अपनी टवेरा, इनेवो व इको स्पॉट थी। केवल इको स्पॉट कार में ही जीपीआरएस नहीं लगा था, जबकि अन्य दोनों कारों में जीपीआरएस लगा हुआ था। जिसकी जानकारी हत्यारे को थी। इसलिए वह इको स्पॉट कार को ही ले गया।

शामली (उत्तर प्रदेश) । इंटरनेशनल भजन गायक अजय पाठक उनकी पत्नी और बेटी-बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार आरोपी भजन गायक अजय पाठक का करीबी बताया जा रहा है। पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी है।

इको स्पॉट में नहीं था जीपीआरएस
अजय पाठक के पास अपनी टवेरा, इनेवो व इको स्पॉट थी। केवल इको स्पॉट कार में ही जीपीआरएस नहीं लगा था, जबकि अन्य दोनों कारों में जीपीआरएस लगा हुआ था। जिसकी जानकारी हत्यारे को थी। इसलिए वह इको स्पॉट कार को ही ले गया। जीपीआरएस न लगा होने के कारण पुलिस को कार की लोकेशन पता करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सर्विलांस के आधार आरोपी को उठाया
खबर है कि पुलिस ने सर्विलांस के आधार पर युवक को हिरासत में लिया है। माना जा रहा है पुलिस जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर सकती है. पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं.

यह है पूरा मामला
बता दें कि शामली में 2019 के आखिरी दिन 31 दिसंबर को प्रसिद्ध भजन गायक अजय पाठक, उनकी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी गई थी। तीनों की हत्या धारदार हथियार से उनके ही घर के ऊपरी हिस्से में की गई। इतना ही नहीं उनका 10 साल का बेटा भी गायब मिला। पुलिस ने आज अगवा बेटे का अधजला शव हरियाणा के पानीपत से बरामद किया है।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार चुनाव में जीत के बाद यूपी पर चिराग पासवान की नजर, 2027 चुनाव का ऐलान
कानपुर–लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनेगा स्टार्टअप ग्रोथ का नया इंजन, बदलेगा यूपी