खाकी का शर्मनाक चेहरा आया सामने, पुलिस ने बच्चों से करवाया ऐसा काम; सोशल मीडिया पर गालियां दे रहे लोग

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस का एक शर्मनाक चेहरा सामने आया है। पुलिस को सूचना मिली की नहर में एक अज्ञात युवक का शव फंसा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने यहां खेल रहे बच्चों से इस शव को बाहर निकलवाया जबकि खुद दूर खड़े रहे

बुलंदशहर(Uttar Pradesh).  उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस का एक शर्मनाक चेहरा सामने आया है। पुलिस को सूचना मिली की नहर में एक अज्ञात युवक का शव फंसा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने यहां खेल रहे बच्चों से इस शव को बाहर निकलवाया जबकि खुद दूर खड़े रहे। इसी बीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला तूल पकड़ने पर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने दरोगा समेत दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही इस प्रकरण की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है।  

मामला बुलदंशहर के बलीपुरा नहर का है। बुधवार को कुछ बच्चे नहर के किनारे खेल रहे थे। इसी दौरान बच्चों ने नहर के अंदर झाड़ी में अज्ञात व्यक्ति का शव फंसा हुआ देखा। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इस पर देहात कोतवाली में तैनात दरोगा राम नरेश अपने साथ एक सिपाही महावीर को लेकर मौके पर पहुंचे। दोनों पुलिसकर्मियों ने मौका मुआयना किया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने वहां मौजूद बच्चों से शव को बाहर निकलवाया। दोनों पुलिसकर्मी नहर के किनारे खड़े रहे। बच्चों ने शव को रस्सी और लाठी के सहारे बाहर निकाला। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। 

Latest Videos

वीडियो वायरल होने के बाद मचा हडकंप 
मामले का वीडियो वायरल होने के बाद इस पर SSP संतोष कुमार सिंह ने संज्ञान लिया। जिसके बाद लापरवाही बरतने के आरोप में दरोगा रामनरेश सिंह और कांस्टेबल महावीर को लाइन हाजिर कर दिया गया। मामले की जांच सीओ सिटी राघवेंद्र मिश्रा को सौंप कर 1 सप्ताह में रिपोर्ट तलब की गई है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों का आचरण पुलिस की छवि को धूमिल करने वाला है। ऐसा नहीं होना चाहिए था, सीओ सिटी की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts