फतेहपुर में गांजा तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला करने वाले 22 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जनल लोगों को पुलि ने अरेस्ट किया है वो सब लोग गांजा तस्कर के घर वाले है।
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में पुलि से एक साथ 22 लोगों को अरेस्ट किया है। बताया गया है कि जिन लोगों को पुलिस ने गिरप्तार किया है वो सब गांजा तस्कर के घर वाले ही है, उनमे एक हिस्ट्रीशीटर भी है।
जानिए क्या है मामला
दरअसल थरियांव थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव में बीती 22 मई को गांजा तस्कर राजीव सिंह उर्फ मुंन्ना को पकड़कर लाते समय अभियुक्त के हिस्ट्रीशीटर भाई सहित परिजनों ने पुलिस पर लाठी डंडे से हमलाकर अभियुक्त को छुड़ा लिया था, वहीं हमले में थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हुए थे। इसी मामले में पुलिस ने अब कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर जितेंद्र सहित 22 लोगों को गिरफ्तार किया है और पीएसी सहित चार थानों की फोर्स शातिर गांजा तस्कर की लताश में दबिश दे रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में महिलाएं भी शामिल
जिल लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनअभियुक्तों के नाम हिस्ट्रीशीटर जितेंद्र सिंह, योगराज, उमेश सिंह, कमलेश, मोहन सिंह, इंद्रजीत सिंह, विनय कुमार, राम विलाश, शनी सिंह, नरेंद्र सिंह, नरेश सिंह, भगवानदीन, गिरीश चंद्र, अर्जुन सिंह, ओम सिंह, सोनू सिंह व महिलाओं में गीता देवी, रूबी, पूनम देवी, अनीता देवी को गिरफ्तार किया गया है।
डीएसपी थरियांव प्रगति यादव ने बताया
इस मामले में डीएसपी थरियांव प्रगति यादव ने बताया कि '22 मई को थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव में अवैध गांजा की बिक्री करने की सूचना पुलिस को मिली थी, जिस पर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचकर गांजा तस्कर को पकड़कर लाने लगी तो अभियुक्त के परिजनों ने जान से मारने की नीयत से फायर कर ईंट पत्थर, लाठी डंडे से हमलाकर अभियुक्त को छुड़ा लिया था। हमले में थाना प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह, महिला सिपाही प्रीति वर्मा सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हुए थे। इसी मामले में पुलिस टीम पर हमला करने वाले हिस्ट्रीशीटर सहित 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।'
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणामों का बेसब्री से इंतज़ार,छात्रों के लिए ज़रूरी अपडेट