कोल्ड्रिंक का पैसा मांगने पर पुलिसकर्मियों ने की कैंटीन संचालक की पिटाई, दारोगा समेत 4 सिपाही हुए सस्पेंड

नया मामला यूपी के गोरखपुर से सामने आया। जहां पर खोराबार इलाके के विनोद वन पार्क में मथुरा गांव का धीरज वन विभाग द्वारा आवंटित कैंटीन चलाता हैं। सोमवार को कैंटीन में जलपान करने पहुंचे पुलिसकर्मियों ने आपसी कहासुनी के बाद कैंटीन संचालक की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसे गंभीर चोटें भी आईं। 

गोरखपुर: पुलिस के पास जनता अपने न्याय के लिए जाती है लेकिन जब वही पुलिस अन्याय करने लगे तो फिर जनता कहां जाएगी। ऐसे कई सवालों से जुड़ा एक नया मामला यूपी के गोरखपुर से सामने आया। जहां पर खोराबार इलाके के विनोद वन पार्क में मथुरा गांव का धीरज वन विभाग द्वारा आवंटित कैंटीन चलाता हैं। सोमवार को कैंटीन में जलपान करने पहुंचे पुलिसकर्मियों ने आपसी कहासुनी के बाद कैंटीन संचालक की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसे गंभीर चोटें भी आईं। 

दरोगा के चार हमराही सिपाहियों ने की कैंटीन वाले शख्स की पिटाई
 मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह करीब दस बजे दरोगा राधेश्याम सेहरा उसके कैंटीन पर पहुंचते हैं। और एक कोल्ड्रिंक दुकान से लेकर बैठ कर पी लेते हैं। दरोगा जब उठकर जाने लगे तो दुकानदार ने उनसे पैसे मांगे पैसे मांगने पर मानो दरोगा साहब को अपना अपमान सा लगा। पैसा तो दरोगा ने दुकानदार को किसी हाल में नहीं दिया। और अगर कुछ दिया भी तो धमकी दिया। और कहा कि तुझे देख लूंगा। पीड़ित के मुताबिक, शाम करीब पांच बजे थाने के चार सिपाही गुलशन, धीरज, अजय, नादिर, उसके कैंटीन पर पहुंचते हैं। और उस पर गलत आरोप लगाकर पैसे मांगते हैं। पर दुकानदार उनका विरोध करता है। तो ये चार पुलिसकर्मी उसकी ऐसी पिटाई करते हैं। की पिटाई में उसका सर फट जाता है।

Latest Videos

थाने पर कार्रवाई ना होने पर युवक ने एसपी से की शिकायत
बताया गया युवक ने जब थाने पर अपने खिलाफ हुए अन्याय को लेकर तहरीर दी तो थाने मे बैठे एक अन्य दरोगा ने उसकी तहरीर को काट पीट उसे वापस दे दिया। और पीड़ित के साथ गए युवक अशोक को थाने में बैठा लीया लेकिन कुछ देर बाद तहरीर वापस देकर दोनों युवकों को थाने से बाहर कर दिया। जिसके बाद युवक ने एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई और एसएसपी के सीयूजी  नंबर पर व्हाट्सएप करके अपने साथ हुए घटित घटना का तहरीर भेज दिया जिसके बाद देर रात एसएसपी ने इन चार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया।

भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया बड़ा एक्शन, गाजियाबाद की पूर्व डीएम निधि केसरवानी सस्पेंड

युवती के अपहरण व हत्या मामले में इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिसकर्मी पर गिरी गाज, हाईकोर्ट की सख्ती के बाद कार्रवाई

Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina