पन्नी डालकर पत्नी-बच्चों के साथ रह रहा था रहीस, पुलिसवालों ने मकान बनवाकर किया गिफ्ट

यूपी के रामपुर में पुलिस ने एक गरीब चौकीदार का टूटा हुआ मकान बनवाकर उसे दीपावली पर तोहफा दिया है। जिसे पाकर चौकीदार और उसका पूरा परिवार खुशी से झूम उठा। उन्होंने पुलिसर्मियों को धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि पुलिसवालों के रूप में आप भगवान हैं।

रामपुर (Uttar Pradesh). यूपी के रामपुर में पुलिस ने एक गरीब चौकीदार का टूटा हुआ मकान बनवाकर उसे दीपावली पर तोहफा दिया है। जिसे पाकर चौकीदार और उसका पूरा परिवार खुशी से झूम उठा। उन्होंने पुलिसर्मियों को धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि पुलिसवालों के रूप में आप भगवान हैं। 

क्या है पूरा मामला
छितौनी गांव के रहने वाले रहीस अहमद सैफनी चौकी में चौकीदार के पद पर कार्यरत हैं। रहीस की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। चौकीदार की ड्यूटी के अलावा वह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। करीब चार महीने पहले गांव में नाले की खुदाई का काम चल रहा था। नाले से सटा हुआ ही रहीस और उसके मरहूम भाई का मकान है। नाले की खुदाई के दौरान पानी रहीस के मकान की नींव में चला गया। जिसके चलते 21 जून की सुबह उसका मकान भरभराकर गिर गया। घटना में उसकी पत्नी और बेटी रायमीन समेत कई घायल भी हुए थे। 

Latest Videos

जब कहीं नहीं मिली मदद तो भगवान बनकर सामने आए ये लोग
रहीस ने बताया, घर बनवाने के लिए मैंने ग्रामप्रधान से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के पास मदद के लिए काफी चक्कर लगाए। लेकिन कुछ नहीं हुआ। पत्नी और सात बच्चों के साथ मैं पन्नी डालकर गुजर बसर करने को मजबूर हो गया था। मकान बनवाने के लिए मैंने पुलिस अधीक्षक को भी प्रार्थना पत्र दिया था। कुछ दिन पहले मैंने सैफनी चौकी प्रभारी से अपना दर्द बयां किया। चौकी प्रभारी ने जब मेरे घर की हालत देखी तो वो भावुक हो गए। जिसके बाद चौकी प्रभारी राजेश बैंसला, एसआई मुनिराज सिंह, हेड मुहर्रिर नेपाल सिंह, कांस्टेबिल राजकुमार, गौरव, रविन्द्र आदि ने मेरा मकान बनवाने का फैसला किया। 

दीपावली पर गिफ्ट के रूप में मिला मकान
रहीस ने बताया, दीपावली पर मेरा घर फिर से बनकर तैयार हो गया। दीपावली के दूसरे दिन चौकी प्रभारी समेत पुलिस स्टाफ मेरे घर आए बच्चों को मिठाई खिलाई। उन्होंने तोहफे के रूप में मकान बनवाकर मुझे दिया। करीब सत्तर हजार रुपये से अधिक की लगात से बने कमरे का पूरा खर्च पुलिस स्टाफ ने उठाया। खुशी के चलते रहीस और उनकी पत्नी की आंखे भर आई। 

पुलिस का क्या है कहना
सैफनी चौकी प्रभारी राजेश बैंसला ने कहा, रहीस हमारी चौकी क्षेत्र के छितौनी ग्राम का चौकीदार है। जो कि हमारे विभाग की एक महत्वपूर्ण इकाई है। 4 महीने पहले रहीस का मकान गिर गया था। जिसके चलते वह अपने परिवार के साथ पन्नी डालकर बहुत परेशानी में रह रहा था। जनसेवा के उद्देश्य से अपना कर्तव्य समझकर हमने पूरे स्टाफ के सहयोग से अपने उसके मकान को बनवाया। दीपावली के अवसर पर तोहफे के रूप में उसे दिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal