मेरठ में पुलिस की लापरवाही की खुली पोल, दो पक्षों के बीच जमकर चले धारदार हथियार, जानें क्या है पूरा मामला

यूपी के मेरठ में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस झगड़े में दोनों पक्षों की ओर से तलवार और धारदार हथियार से हमला किया गया।दो पक्षों के बीच हुए इस झगड़े में पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जलीकोठी में पुलिस बल तैनात किया गया है।

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में दो पक्षों के बीच गुरुवार रात खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों ने जमकर बवाल काटा। इस झगड़े में तलवारों और कांच की बोतलों से एक दूसरे पर जानलेवा हमला किया गया। यह घटना मेरठ के जलीकोठी से सामने आई है। बताया जा रहा है कि मुखबिरी के शक और छेड़छाड़ करने के आरोप में हुए इस झगड़े में महिलाओं सहित 9 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। इसी बीच किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। जानकारी मिलने पर तीन थानों की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर इस टकराव को खतम करवाया और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।

दो पक्षों के बीच हुआ खूनी संघर्ष
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जलीकोठी निवासी शोएब और कामिल के बीच पुरानी रंजिश है। बीते 14 अगस्त को शोएब ने दूसरे पक्ष पर मुखबरी और छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। विवाद थाने पहुंचा तो पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करवा दिया। जिसके बाद गुरूवार को दोनों पक्षों में एक बार फिर से खूनी संघर्ष हो गया। इस झगड़े के दौरान दोनों पक्षों से कई लोग मौके पर जमा हो गए। जिसके बाद एक दूसरे पर तलवार, कांच की बोतलों और धारदार हथियार से हमला बोल दिया। इस हमले में एक युवक की गर्दन कट गई है। साथ ही तान महिलाओं समेत 9 लोग जख्मी हो गए है।

Latest Videos

झगड़े के दौरान धारदार हथियार से किया हमला
गंभीर रूप से जख्मी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में भी दोनों पक्षों के बीच झगड़ा होने लगा और अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। महौल को देखते हुए जलीकोठी में भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के 5 लोगों को धारदार हथियारों के साथ धर-दबोचा है। जलीकोठी में हुए इस बवाल में महिलाओं ने एक दूसरे पर सरिया और तलवारों से हमला किया। एक दूसरे पक्ष के युवकों की गर्दन काट दी गई है। गर्दन पर काफी गहरा घाव लगा है। रहीसु, तालिब, जुबैर, मुमताज पत्नी वसीम, फौजिया पुत्री सुहैब, दूसरी पक्ष से कामिल, आमिर, माज और सुहैब सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

पूरे इलाके में दहशत का माहौल
इस खूनी संघर्ष के चलते पूरे इलाके में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी गई। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल से कई खाली खोखे भी बरामद किए हैं। मामले को गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने जलीकोठी में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। घायल सुहैब के परिजनों ने बताया कि बीते 14 अगस्त को दूसरे पक्ष के लोगों ने उनके साथ छेड़खानी की थी। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी थी। लेकिन पुलिस मामले पर कार्यवाही न करते हुए समझौते का दबाव बना रही थी। जिसके बाद पुलिस ने उनके बीच समझौता करा दिया था।

चौथी क्लास की बच्ची से गैंगरेप, प्रेंग्नेंट हुई तब घरवालों ने दर्ज कराई FIR; पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025