अग्निपथ योजना के विरोध में सेना के उम्मीदवारों को उकसा रहे थे राजनीतिक दल, कांग्रेस-सपा कनेक्‍शन आया सामने

अग्निपथ योजना के विरोध के लिए सेना के उम्मीदवारों को उकसाने की कोशिश के आरोप में कई राजनीतिक दलों के पदाधिकारी रहे पांच लोगों को सहारनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया गाय है। पांचों सेना के उम्मीदवारों को भड़कार रहे थे। 

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अग्निपथ योजना को लेकर सेना के उम्मीदवारों को उकसाने की कोशिश के आरोप में कई राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के नाम सामने आए है। राज्य में बवाल के बाद उत्तर प्रदेश की सहारनपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल पुलिस ने पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जो युवाओं को भड़का रहे थे। पुलिस ने 5 फर्जी आर्मी एस्पिरेंट्स को गिरफ्तार किया है, जोकि अलग-अलग राजनैतिक दलों से जुड़े हुए हैं। सहारनपुर एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि पकड़े गए पांचों आरोपी सेना में भर्ती उम्मीदवारों को प्रदर्शन करने के लिए उकसा रहे थे। इनमें से एक आरोपी पराग पंवार कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूपीआई (NSUI) से जुड़ा हुआ है।

NSUI का जिला अध्यक्ष है पराग पवार
वहीं पकड़े गए अभियुक्तों के बारे में सहारनपुर एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि थाना रामपुर मनीहारान पुलिस ने पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए पांच अभियुक्तों में से एक अभियुक्त पूर्व जिला पंचायत  सदस्य समाजवादी पार्टी का सदस्य रह चुका है। जिसमें पराग पवार पुत्र संजय पवार उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम संचालू थाना रामपुर मनिहारान जनपद सहारनपुर जो की NSUI का जिला अध्यक्ष है। मोहित चौधरी पुत्र संजय उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम सहजवा, सौरभ पुत्र शिवदयाल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम मल्हीपुर थाना रामपुर, उदय पुत्र विजयपाल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम पहासू थाना रामपुर, संदीप चौधरी जो की पूर्व सदस्य जिला पंचायत समाजवादी पार्टी है। सहारनपुर के थाना रामपुर मनिहारन के अलग अलग गांवों से संबंध रखते हैं। 

Latest Videos

योजना के विरोध में इन जिलों में हुआ प्रदर्शन
इन सभी पर आरोप है कि वह अग्निपथ के लिए भर्ती होने वाली सेना के उम्मीदवारों को आंदोलन के लिए उकसाने की कोशिश कर रहें थे। जिसके बाद जांच में सामने आया की सभी किसी ना किसी राजनीतिक दल से जुड़े है। वहीं, पुलिस इन सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ आगे की जांच कर रही है। गौरतलब है कि सशस्त्र बलों में भर्ती की की अग्निपथ योजना के विरोध में शनिवार को भी राज्य के कई जिलों से प्रदर्शन की खबरें आईं। तो कहीं पुलिस ने समझा-बुझाकर युवाओं को वापस कर दिया। इसके अलावा पुलिस ने इन हिंसक प्रदर्शनों के मामले में अब तक 29 अभियोग पंजीकृत कर कुल 340 लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले शुक्रवार को भी राज्य के बलिया, देवरिया, वाराणसी, गोरखपुर, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, चंदौली, आगरा, मथुरा, मिर्जापुर, जौनपुर, फिरोजाबाद जिलों में अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने हिंसक प्रदर्शन और तोड़फोड़ की थी।

'अग्निपथ' योजना के विरोध में अलीगढ़ में भड़की थी हिंसा, पुलिस ने जारी किए उपद्रवियों के पोस्टर'

'अग्निपथ' योजना के विरोध धरने पर बैठे जयंत चौधरी, कहा- विरोध जायज है लेकिन इसमें हिंसा की जगह नहीं होनी चाहिए

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts