Inside Story: वाराणसी में बदले सियासी हालात, BJP के दिग्गजों के आगे क्या है विपक्ष का समीकरण, पढें रिपोर्ट

यूपी विधानसभा चुनाव में वाराणसी एक अनोखी सीट है। जहां भारतीय जनता पार्टी योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर जनता के बीच में जा रहे है। यह इकलौता लोकसभा क्षेत्र है, जहां पर प्रधानमंत्री जिले का सांसद है। 
 

अनुज तिवारी
वाराणसी:
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में वाराणसी एक अनोखी सीट है। जहां भारतीय जनता पार्टी योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर जनता के बीच में जा रहे है। यह इकलौता लोकसभा क्षेत्र है, जहां पर प्रधानमंत्री जिले का सांसद है। 

स्वच्छता से वाराणसी का बदला तस्वीर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 में जब काशी आए थे। तो उनका एक वक्तव्य बहुत ही चर्चा में था कि मुझे मां गंगा ने बुलाया है। तब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी के बदलाव के लिए बहुत से कार्य किए हैं। चाहे वह काशी विश्वनाथ कॉरिडोर धाम का विस्तारीकरण हो या गली मोहल्ले की बदलती तस्वीर। इसके साथ-साथ स्वच्छता की शुरुआत अस्सी घाट से शुरू होकर वाराणसी के 84 घाटों तक फैली घाटों के बाद वाराणसी नगर निगम भी स्वच्छता के मामले में पहले पायदान पर रहा। यह सब काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुआ । 

Latest Videos

रैली में सर्व धर्म ने किया स्वागत 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब रैली में रूबरू हो रहे थे, उस समय प्रधानमंत्री के उस रैली में कार्यकर्ताओं के साथ साथ आसपास के घरों में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए उनके स्वागत के लिए एक अलग ही ललक दिखाई दे रही थी। इतना ही नहीं हिंदू, मुस्लिम या कोई भी धर्म हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए खड़ा दिखाई दे रहा था और यही वजह है कि चुनाव के अंतिम समय में प्रधानमंत्री का रैली होना बनारस की सभी सीटों पर गेमचेंजर साबित हो रहा है। 

पार्टी प्रमुख के चेहरे के सहारे विपक्षी 
अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी, मायावती भी बनारस में रैली, जनसभा कर रहे हैं। यह भी अलग-अलग जनसभा के साथ साथ चुनावी प्रचार प्रसार में लगे हैं। लेकिन इन दिग्गजों के सहारे ही समाजवाद पार्टी, कांग्रेस, बसपा चुनाव में जनता के विश्वास को जीत रही है। परंतु भारतीय जनता पार्टी अपने 30 स्टार प्रचारकों के साथ बनारस में डेरा जमाए हुए हैं और जनता के बीच में गली चौराहों में भारतीय जनता पार्टी के बड़े चेहरे नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि प्रचार प्रसार के मामले में भारतीय जनता पार्टी डिजिटल से लेकर चुनावी मैदान तक विपक्ष पर भारी पड़ रही है।

प्रधानमंत्री के एक दिन के दौरे से बदला जनता का मूड 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रैली के बाद बनारस की जनता का मिजाज ही बदल गया है। बनारस की जनता का कहना है कि प्रधानमंत्री जिस तरह से एक आम तरीके से एक चाय वाले की दुकान पर जाते हैं और वहां चाय पीते हैं साथ ही बनारसी पान भी खाते हैं। ये कहीं न कहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरलता को दिखाता है। वहीं कुछ युवाओं का कहना है कि हम उम्मीदवार के चेहरे पर नहीं बल्कि प्रधानमंत्री के चेहरे पर भारतीय जनता पार्टी को वोट देंगे। 

यूपी चुनाव: सपा में शामिल हुए मयंक जोशी, रीता बहुगुणा बोलीं- मैं भाजपा में थी और भाजपा में ही रहूंगी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी