प्रयागराज में छात्रों की पिटाई मामले पर सियासत गरमाई, केशव बोले- दोषी पुलिस कर्मियों पर होगी कार्रवाई

प्रयागराज में हुई छात्रों की पिटाई मामले पर सियायत गरमाने लगी है। सभी राजनीतिक दल सरकार पर लगातार हमला कर रहे हैं। प्रियंका गांधी ने सबसे पहले ट्वीट कर कहा था कि  छात्रों के लॉज में और हॉस्टलों में जाकर तोड़-फोड़ करना एवं उनको पीटना बेहद निंदनीय है। वहीं अखिलेश यादव ने भी घटना को शर्मनाक एवं घोर निंदनीय बताया है। ममाले पर सरकार की तरफ से केशव मौर्य ने सामने आकर कहा कि प्रयागराज में छात्रों के साथ घटना दुर्भाग्यपूर्ण है,दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई होगी,छात्रों से संयम की अपील है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 26, 2022 10:23 AM IST

प्रयागराज: रेलवे की एनटीपीसी (नान टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) भर्ती परीक्षा के परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया। छोटा बघाड़ा में जुलूस निकालने के साथ प्रयाग स्टेशन पर ट्रेन रोक दी। पुलिस के लाठीचार्ज करने पर उन्होंने पथराव किया। पुलिस ने जब घेराबंदी की तो वे लॉज में घुस गए, जहां पुलिस ने दरवाजे तुड़वाकर उनकी पिटाई की। इसमें कई छात्रों को चोटें पहुंची हैं। दर्जनों छात्र हिरासत में भी लिए गए।

मामले को लेकर अब सियायत गरमाने लगी है। सभी राजनीतिक दल सरकार पर लगातार हमला कर रहे हैं। प्रियंका गांधी ने सबसे पहले ट्वीट कर कहा था कि  छात्रों के लॉज में और हॉस्टलों में जाकर तोड़-फोड़ करना एवं उनको पीटना बेहद निंदनीय है। वहीं अखिलेश यादव ने भी घटना को शर्मनाक एवं घोर निंदनीय बताया है। ममाले पर सरकार की तरफ से केशव मौर्य ने सामने आकर कहा कि प्रयागराज में छात्रों के साथ घटना दुर्भाग्यपूर्ण है,दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई होगी,छात्रों से संयम की अपील है। 

Latest Videos

लंबे समय से छात्र कर रहे प्रदर्शन 
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के परिणाम में अनियमितता का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थी लंबे समय से आंदोलनरत हैं। मंगलवार को दिन में करीब एक बजे अचानक सैकड़ों प्रतियोगी छात्र छोटा बघाड़ा में एकत्र हुए। फिर जुलूस बनाकर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए वे प्रयाग स्टेशन पहुंचे। प्रतियोगियों की बड़ी संख्या को देखते हुए पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था तथा दुकानें बंद होने लगीं। स्टेशन पहुंचे प्रतियोगी छात्र कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन के सामने ट्रैक पर बैठ गए।

मौके पर पहुंचे जीआरपी के जवानों ने छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे पीछे हटने के लिए तैयार नहीं थे। कुछ ही देर में कई थानों की फोर्स पहुंच गई। पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ा।

प्रियंका गांधी ने सरकार पर साधा निशाना
प्रयागराज में पुलिस द्वारा छात्रों के लॉज में और हॉस्टलों में जाकर तोड़-फोड़ करना एवं उनको पीटना बेहद निंदनीय है। प्रशासन इस दमनकारी कार्रवाई पर तुरंत रोक लगाए। युवाओं को रोजगार की बात कहने का पूरा हक है और मैं इस लड़ाई में पूरी तरह से उनके साथ हूं।

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार पर बोला हमला
इलाहाबाद में अपने रोज़गार के लिए हक़ की आवाज़ बुलंद करने वाले बेगुनाह छात्रों पर पुलिस द्वारा हिंसक प्रहार… शर्मनाक एवं घोर निंदनीय है। भाजपा सरकार में छात्रों के साथ जो दुर्व्यवहार हुआ है, वो भाजपा के ऐतिहासिक पतन का कारण बनेगा। सपा संघर्षशील छात्रों के साथ है!

केशव मौर्य ने किया ट्वीट
प्रयागराज में छात्रों के साथ घटना दुर्भाग्यपूर्ण है,दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई होगी,छात्रों से संयम की अपील है,विपक्ष छात्रों के मामले में राजनीति न करे,जिन लोगों ने छात्रों की आड़ लेकर उपद्रव किया है जाँच कर उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी,प्रत्येक छात्र हमारा परिवार है।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule