लड़की की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद अमेठी में शुरू हुई सियासत, मिलने जाएंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

मोबाइल चोरी के आरोप में दलित मासूम लड़की को दी गई तालिबानी सजा का मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ जा रहा है। बृहस्पतिवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू पीड़िता के घर पहुंचेंगे। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता इस मामले में प्रदर्शन भी करेंगे। उधर प्रियंका गांधी के ट्वीट और विपक्ष के लगातार दबाव के बाद अमेठी पुलिस दबाव में आ गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 30, 2021 6:06 AM IST

अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के संसदीय क्षेत्र अमेठी (Amethi) में मोबाइल चोरी के आरोप में मासूम दलित की पिटाई का मामला तूल पकड़ गया है़। गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू (Ajay kumar lallu) पीड़िता के घर पहुंचेगे। मामले में बुधवार को प्रियंका गांधी (Priyanka gandhi tweet) के ट्वीट के बाद अमेठी पुलिस (Amethi police) एक्शन में आई और पुलिस ने 6 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया था।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल के अनुसार बताया कि महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू यहां पहुंच रहे। उनके नेतृत्व में अमेठी शासन व अमेठी प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा।  जिसमें सुलतानपुर कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी भी सम्मानित होंगे। बता दें कि बुधवार दोपहर प्रियंका गांधी ने दलित बेटी का वीडियो ट्वीट कर लिखा है कि अमेठी में दलित बच्ची को निर्ममता से पीटने वाली ये घटना निंदनीय है। योगी आदित्यनाथ के राज में हर रोज दलितों के खिलाफ औसतन 34 अपराध की घटनाएं होती हैं, और 135 महिलाओं के खिलाफ। फिर भी आपकी कानून व्यवस्था सो रही है। उन्होंने यह भी लिखा है कि अगर 24 घंटे के अंदर इस अमानवीय कृत्य को करने वाले अपराधियों को नहीं पकड़ा गया तो कांग्रेस पार्टी जोरदार आंदोलन करके आपको जगाने का काम करेगी। इसके बाद अमेठी पुलिस एक्शन में आ गई। पुलिस ने 6 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी सूरज सोनी निवासी रायपुर फुलवारी को गिरफ्तार किया। इसके अलावा सह आरोपी राहुल सोनी और शुभम को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

Latest Videos

गौरतलब है कि अमेठी कोतवाली क्षेत्र के रायपुर फुलवारी गांव की है़। यहां का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक आरोपित बेड पर बैठा है और उसका साथी डंडे लेकर खड़ा है और किसी बात से नाराज होकर किशोरी को बेड पर बैठा युवक उसे फर्श पर पेट के बल लेटने को कह रहा। दूसरा युवक उसकी पीठ पर पैर रखकर चढ़ गया है़। पास में खड़ी कुछ महिलाएं भी उन दरिंदे युवकों मदद करती दिख रही हैं। वीडिया मे देखा जा सकता है़ कि किशोरी को पीठ के बल लिटाकर उसके दोनों पैर के तलवों पर जमकर लाठियां बरसाई जा रही।

मासूम की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, प्रियंका बोलीं- 24 घंटे में न हुई कार्रवाई तो करेंगे जोरदार प्रदर्शन

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?