
अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के संसदीय क्षेत्र अमेठी (Amethi) में मोबाइल चोरी के आरोप में मासूम दलित की पिटाई का मामला तूल पकड़ गया है़। गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू (Ajay kumar lallu) पीड़िता के घर पहुंचेगे। मामले में बुधवार को प्रियंका गांधी (Priyanka gandhi tweet) के ट्वीट के बाद अमेठी पुलिस (Amethi police) एक्शन में आई और पुलिस ने 6 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया था।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल के अनुसार बताया कि महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू यहां पहुंच रहे। उनके नेतृत्व में अमेठी शासन व अमेठी प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें सुलतानपुर कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी भी सम्मानित होंगे। बता दें कि बुधवार दोपहर प्रियंका गांधी ने दलित बेटी का वीडियो ट्वीट कर लिखा है कि अमेठी में दलित बच्ची को निर्ममता से पीटने वाली ये घटना निंदनीय है। योगी आदित्यनाथ के राज में हर रोज दलितों के खिलाफ औसतन 34 अपराध की घटनाएं होती हैं, और 135 महिलाओं के खिलाफ। फिर भी आपकी कानून व्यवस्था सो रही है। उन्होंने यह भी लिखा है कि अगर 24 घंटे के अंदर इस अमानवीय कृत्य को करने वाले अपराधियों को नहीं पकड़ा गया तो कांग्रेस पार्टी जोरदार आंदोलन करके आपको जगाने का काम करेगी। इसके बाद अमेठी पुलिस एक्शन में आ गई। पुलिस ने 6 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी सूरज सोनी निवासी रायपुर फुलवारी को गिरफ्तार किया। इसके अलावा सह आरोपी राहुल सोनी और शुभम को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
गौरतलब है कि अमेठी कोतवाली क्षेत्र के रायपुर फुलवारी गांव की है़। यहां का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक आरोपित बेड पर बैठा है और उसका साथी डंडे लेकर खड़ा है और किसी बात से नाराज होकर किशोरी को बेड पर बैठा युवक उसे फर्श पर पेट के बल लेटने को कह रहा। दूसरा युवक उसकी पीठ पर पैर रखकर चढ़ गया है़। पास में खड़ी कुछ महिलाएं भी उन दरिंदे युवकों मदद करती दिख रही हैं। वीडिया मे देखा जा सकता है़ कि किशोरी को पीठ के बल लिटाकर उसके दोनों पैर के तलवों पर जमकर लाठियां बरसाई जा रही।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।