जानिए कब से शुरू होगी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा, यहां से डाउनलोड कर सकते है एडमिट कार्ड

Published : Jun 01, 2022, 02:08 PM ISTUpdated : Jun 01, 2022, 02:30 PM IST
 जानिए कब से शुरू होगी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा, यहां से डाउनलोड कर सकते है एडमिट कार्ड

सार

उत्तर प्रदेश में पॉलिटेक्निक में विभिन्न डिप्लोमा और पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में शैक्षिक सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षाओं की नई तारीख घोषित हो गई है। इसके लिए प्रवेश पत्र 20 जून से डाउनलोड किए जा सकेंगे।

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में पालिटेक्निक में विभिन्न डिप्लोमा और पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में शैक्षिक सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षाएं अब 27 से 30 जून के मध्य कराई जाएंगी। प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र अभ्यर्थी 20 जून से डाउनलोड कर सकेंगे। पहले छह से 10 जून के मध्य परीक्षाएं होनी थी, किंतु बिना किसी कारणों से प्रवेश परीक्षा की तारीखें आगे बढ़ा दी गई हैं। पहली बार परीक्षा की तारीखें टकराने पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की प्रवेश परीक्षा तारीख बदलने का विकल्प दिया जा रहा है।

प्रवेश परीक्षा परिषद के प्रभारी सचिव राम रतन ने बताया 
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के प्रभारी सचिव राम रतन ने बताया कि 'अभ्यर्थियों को कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए मॉक टेस्ट के लिए लिंक भी पोर्टल व प्रवेश-पत्र पर अंकित होगा, जिसके माध्यम से अभ्यर्थी परीक्षा पूर्व अभ्यास कर सकेंगे। साथ ही परीक्षा तारीख, समय व स्थान की विस्तृत सूचना के साथ-साथ आवश्यक परीक्षा निर्देश प्रवेश-पत्र पर अंकित होंगे। वर्ष 2022 की कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षाओं से संबंधित निर्देश व अन्य नवीनतम जानकारी वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर उपलब्ध कराई जाएगी।'

अभ्यर्थी की कोई अन्य परीक्षा टकरा रही है तो मेल करके बदल सकता है तारीख
रीक्षा अवधि में यदि किसी अभ्यर्थी की कोई अन्य परीक्षा संयुक्त प्रवेश परीक्षा पालीटेक्निक 2022 के समान दिवस को ही निर्धारित है तो ऐसी दशा में अभ्यर्थी परीक्षा तारीख परिवर्तन के लिए upjee2022exam@gmail.com पर परीक्षा का प्रवेश-पत्र अटैच कर ईमेल भेज करके परीक्षा तारीख बदलने का अनुरोध कर सकेंगे। परिषद की ओर से अभ्यर्थी के आवेदन पर विचार कर परीक्षा तारीख बदल दी जाएगी व परीक्षा तारीख परिवर्तन की सूचना प्रेषक को उसी मेल आइडी पर भेजी जाएगी।

यूपी बोर्ड परिणाम को लेकर छात्रों की बढ़ी बेताबी, जानिए किस महीने आयेगा रिजल्ट

यूपी बोर्ड परिणाम से पहले छात्रों के साथ ठगी करने की तैयारी, रहें सावधान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए