मोदी के संसदीय क्षेत्र में लगा पोस्टर, लिखा हिंदू धर्म में घर वापसी करो CAA और NRC से छुटकारा पाओ

एक ओर जहां नागरिकता कानून के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग में महिलाओं का धरना जारी है। वहीं, मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शाहीन बाग प्रदर्शन के विरोध में पोस्टर लगाया गया है। जिसमें लिखा है, हिंदू धर्म में घर वापसी करो, सीएए और एनआरसी से छुटकारा पाओ। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 19, 2020 11:51 AM IST / Updated: Jan 19 2020, 05:23 PM IST

वाराणसी (Uttar Pradesh). एक ओर जहां नागरिकता कानून के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग में महिलाओं का धरना जारी है। वहीं, मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शाहीन बाग प्रदर्शन के विरोध में पोस्टर लगाया गया है। जिसमें लिखा है, हिंदू धर्म में घर वापसी करो, सीएए और एनआरसी से छुटकारा पाओ। 

क्या है पूरा मामला
वाराणसी के इंग्लिशिया लाइन क्षेत्र में ये पोस्टर लगवाया गया है। जानकारी के मुताबिक, हिंदू समाज पार्टी के नेता रोशन पांडेय ने ये पोस्टर लगवाए हैं। पोस्‍टर में बुर्का पहने महिलाओं के सिर पर भगवा साफा दिखाया गया है। साथ ही लिखा है, हिंदू धर्म में घर वापसी करो, सीएए और एनआरसी से छुटकारा पाओ। बता दें, इससे पहले शाहीन बाग में हिंदू विरोधी पोस्टर लगाए गए थे। 

पुलिस का क्या है कहना
विद्यापीठ पुलिस चौकी प्रभारी अनुज तिवारी ने बताया, अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं, हिन्दू समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रोशन पाण्डेय ने बताया, दिल्ली के शाहीन बाग में लगाए गए पोस्टर हिन्दू विरोधी थे। इसका जवाब देते हुए हुए एक पोस्टर जारी किया गया है।

Share this article
click me!