
मेरठ (Uttar Pradesh) घर में सो रही महिला और उसके पांच बच्चों के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई। इसमें महिला और दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। अन्य तीन बच्चे मामूली रूप से झुलसे हैं। एक बच्चे की हालत गंभीर होने के कारण दिल्ली रेफर कर दिया गया। घटना खरखौदा थाना क्षेत्र के जाहिदपुर गांव की है।
8 साल पहले पत्नी को छोड़कर चला गया था पति
रहामीन (40) अपने पांच बच्चों यसा (12), अनस (8), बुशरा (9),राहिल (14) और साफिया (11) के साथ रहती है। परिजनों का कहना है कि रहामीन का पति 8 वर्ष पूर्व उसे छोड़कर चला गया था। तभी से वह मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करती है।
इस तरह आग के किया हवाले
खिड़की में पाइप से बच्चों और महिला के ऊपर पेट्रोल डाला गया। उसके बाद डंडे में कपड़ा बांधकर बच्चों और महिला के ऊपर आग लगा दी।
पड़ोसियों ने बुझाई आग
आग लगने पर महिला ने शोर मचाया। आसपास के लोगों ने किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक रहामीन, यसा और अनस काफी झुलस चुके थे। सीओ किठौर रामानंद कुशवाहा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। झुलसे लोगों का अस्पताल में ईलाज कराया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।