शिवपाल यादव बोले- एक हफ्ते के भीतर कर लेंगे पार्टी का गठन, उसके बाद किया जाएगा ये कार्य

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि उनके द्वारा संगठन की पूरी समीक्षा को कर लिया गया है। इसके बाद एक सप्ताह के भीतर ही पार्टी का गठन भी पूरा कर लिया जाएगा। 

Gaurav Shukla | Published : May 5, 2022 10:20 AM IST

लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि उनके द्वारा संगठन की पूरी समीक्षा को कर लिया गया है और अब पुनर्गठन करना है। एक सप्ताह के भीतर ही पार्टी का गठन भी पूरा कर लिया जाएगा। पार्टी के गठन में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के लोगों को जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके बाद जनता की समस्याओं को प्रशासन के सामने रखने का कार्य किया जाएगा। 

यूपी चुनाव के बाद सामने आई थी नाराजगी
गौरतलब है कि यूपी चुनाव 2022 को प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी के साथ लगा था। हालांकि चुनाव परिणाम आने के साथ ही अखिलेश यादव से उनकी नाराजगी भी सामने आई थी। चुनाव में जीत के बाद सपा के विधायक दल की बैठक में न बुलाए जाने के बाद शिवपाल यादव के बागी तेवर सभी के सामने आए थे। बुलाए न जाने से नाराज होकर पहले वह इटावा चले गए थे और फिर दिल्ली रवाना हो गए थे। इसके बाद गठबंधन दलों की बैठक में भी वह नहीं पहुंचे थे। 

Latest Videos

बीते दिनों शिवपाल यादव और बीजेपी की नजदीकियों को लेकर भी चर्चाएं हुई थीं। अखिलेश यादव की ओर से तो मंच पर यहां तक कह दिया गया था कि पता नहीं क्यों बीजेपी उनके चाचा को लेने में इतनी देर कर रही है। हालांकि इसके बाद फिर से शिवपाल यादव कई ट्वीट के माध्यम से बीजेपी सरकार पर हमलावर दिखे थे। 

उठाई जाएंगी जनता की समस्याएं 
यूपी चुनाव के सामने आए परिणामों के बाद शिवपाल यादव की ओर से प्रसपा की इकाइयों को भी भंग कर दिया गया था। जिसके बाद अब उन्होंने पुनः इसके गठन को लेकर जानकारी साझा की है। शिवपाल यादव की ओर से बताया गया कि पार्टी के गठन का काम एक सप्ताह के भीतर ही पूरा हो जाएगा। इसके बाद आम लोगों की समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखने का काम किया जाएगा। 

आजम खान से मिलने सीतापुर जेल नहीं जाएंगे अखिलेश यादव, मुलाकात को लेकर दिया ये बड़ा बयान

शिवपाल यादव ने दी ईद की मुबारकबाद, लिखा-हमने उसे चलना सिखाया और वो हमें रौंदता चला गया

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh