प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि उनके द्वारा संगठन की पूरी समीक्षा को कर लिया गया है। इसके बाद एक सप्ताह के भीतर ही पार्टी का गठन भी पूरा कर लिया जाएगा।
लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि उनके द्वारा संगठन की पूरी समीक्षा को कर लिया गया है और अब पुनर्गठन करना है। एक सप्ताह के भीतर ही पार्टी का गठन भी पूरा कर लिया जाएगा। पार्टी के गठन में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के लोगों को जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके बाद जनता की समस्याओं को प्रशासन के सामने रखने का कार्य किया जाएगा।
यूपी चुनाव के बाद सामने आई थी नाराजगी
गौरतलब है कि यूपी चुनाव 2022 को प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी के साथ लगा था। हालांकि चुनाव परिणाम आने के साथ ही अखिलेश यादव से उनकी नाराजगी भी सामने आई थी। चुनाव में जीत के बाद सपा के विधायक दल की बैठक में न बुलाए जाने के बाद शिवपाल यादव के बागी तेवर सभी के सामने आए थे। बुलाए न जाने से नाराज होकर पहले वह इटावा चले गए थे और फिर दिल्ली रवाना हो गए थे। इसके बाद गठबंधन दलों की बैठक में भी वह नहीं पहुंचे थे।
बीते दिनों शिवपाल यादव और बीजेपी की नजदीकियों को लेकर भी चर्चाएं हुई थीं। अखिलेश यादव की ओर से तो मंच पर यहां तक कह दिया गया था कि पता नहीं क्यों बीजेपी उनके चाचा को लेने में इतनी देर कर रही है। हालांकि इसके बाद फिर से शिवपाल यादव कई ट्वीट के माध्यम से बीजेपी सरकार पर हमलावर दिखे थे।
उठाई जाएंगी जनता की समस्याएं
यूपी चुनाव के सामने आए परिणामों के बाद शिवपाल यादव की ओर से प्रसपा की इकाइयों को भी भंग कर दिया गया था। जिसके बाद अब उन्होंने पुनः इसके गठन को लेकर जानकारी साझा की है। शिवपाल यादव की ओर से बताया गया कि पार्टी के गठन का काम एक सप्ताह के भीतर ही पूरा हो जाएगा। इसके बाद आम लोगों की समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखने का काम किया जाएगा।
आजम खान से मिलने सीतापुर जेल नहीं जाएंगे अखिलेश यादव, मुलाकात को लेकर दिया ये बड़ा बयान
शिवपाल यादव ने दी ईद की मुबारकबाद, लिखा-हमने उसे चलना सिखाया और वो हमें रौंदता चला गया