5 साल की मासूम बच्ची ने चिढ़ाया तो युवक ने मार डाला, बेटी ने सुनाई पूरी कहानी

Published : Mar 31, 2021, 10:12 AM IST
5  साल की मासूम बच्ची ने चिढ़ाया तो युवक ने मार डाला, बेटी ने सुनाई पूरी कहानी

सार

पुलिस के मुताबिक आरोपी की मासूम बेटी सहमी हुई है। जिसे बाहर निकाला गया तो उसने घटना की पूरी जानकारी दी। वहीं, ग्रामीणों की पिटाई से आरोपी को चोटें आईं है। जिसका इलाज पुलिस अभिरक्षा में कराया जा रहा है। एएसपी दिनेश द्विवेदी का कहना है कि मासूम की हत्या की गई है। मामले में कठोर कार्यवाई की जा रही है।  

प्रतापगढ़ (Uttar Pradesh) । सनकी युवक ने अपनी बेटी के सामने ही पांच साल की बच्ची की चाकू गोदकर हत्या कर दिया। बताते हैं कि बच्ची का कसूर बस इतना था कि वो चिढ़ा दिया। वहीं, घटना के बाद ग्रामीणों ने सनकी युवक की जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पिटाई से युवक को भी गंभीर चोटें आई हैं। यह घटना लालगंज कोतवाली के खंडवा गांव में मंगलवार शाम की है।

यह है पूरा मामला
पिंटू दुबे गांव में घूम रहा था। इसी दौरान गांव श्वेता (5) ने उसे चिढ़ा दिया। बताते हैं कि बच्ची द्वारा चिढ़ाने से नाराज पिंटू ने उसे दुकान में ले जाकर शटर बंद कर दिया । इसके बाद उसके हाथ, पैर और गले पर चाकुओं से कई वार कर दिए। इतना ही नहीं उसने अपनी भी बेटी को उसी दुकान में बंद किया। जिसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया। वहीं, चाकू के हमले से घायल 5 वर्षीय मासूम श्वेता की अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

बेटी ही बनी गवाह
पुलिस के मुताबिक आरोपी की मासूम बेटी सहमी हुई है। जिसे बाहर निकाला गया तो उसने घटना की पूरी जानकारी दी। वहीं, ग्रामीणों की पिटाई से आरोपी को चोटें आईं है। जिसका इलाज पुलिस अभिरक्षा में कराया जा रहा है। एएसपी दिनेश द्विवेदी का कहना है कि मासूम की हत्या की गई है। मामले में कठोर कार्यवाई की जा रही है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: मुझे बचा लो..बस में फंसे पिता का मौत से पहले बेटी को आखिरी कॉल
शिक्षक बनने की कीमत 40 लाख रुपए? वाराणसी के कबीर कॉलेज का बड़ा खुलासा!