प्रतापगढ़: पेड़ से लटकता मिला बीजेपी बूथ अध्यक्ष का शव, हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी गुत्थी

प्रतापगढ़ में बीजेपी बूथ अध्यक्ष का शव पेड़ से लटकता हुआ पाया गया। हालांकि पुलिस इस मामले में हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी हुई है। परिजन हत्या के बाद शव लटकाए जाने की आशंका जता रहे हैं।

प्रतापगढ़: जनपद में बीजेपी बूथ अध्यक्ष का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता हुआ मिला। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रथम दृष्टया हत्या के बाद शव को लटकाए जाने की आशंका जताई जा रही है। वहीं कुछ लोग बता रहे हैं कि सूदखोरों से परेशान होकर बीजेपी कार्यकर्ता ने ये बड़ा कदम उठाया है।

मोबाइल बंद होने के बाद परिजनों ने शुरू की खोजबीन
यह पूरी घटना कोहड़ौर थाना क्षेत्र के परसुपुर कटारी गांव से सामने आया। यहां रहने वाले 50 वर्षीय संतोष सिंह पुत्र भगवान बक्स सिंह भाजपा के बूथ अध्यक्ष थे। शनिवार को वह पत्नी शांति की दवा लेने के लिए निकले हुए थे। इसके बाद उन्होंने संतोष कटारी बाजार में एक दुकान पर बाइक खड़ी कर चाभी दुकानदार को दे दी। इसके बाद वह प्रतापगढ़ चले गए। शाम को परिजनों को संतोष का मोबाइल बंद मिला। इसके बाद परिजन शनिवार को उसकी तलाश करते रहे। रविवार को जब कुछ ग्रामीण शौच के लिए खेत में गए तो पेड़ से लटकता हुआ बूथ अध्यक्ष का शव मिला।

Latest Videos

हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी गुत्थी, जांच जारी
ग्रामीणों ने बताया कि संतोष का शव आम के पेड़ से झूल रहा था। इस बीच एक नायलॉन की रस्सी प्लास्टिक के बैग में रखी हुई थी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीण दबी जुबान कहते हैं कि संतोष ने इलाके के सूदखोर से कर्ज लिया था। संतोष का एक बेटा बैंकाक और दूसरे कुवैतमें नौकरी करता है। जबकि तीसरा बेटा प्रयागराज में ही रहकर पढ़ाई कर रहा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि संतोष ने आत्महत्या की या हत्या के बाद उनका शव पेड़ से लटकाया गया।

'2024 में बनी सरकार तो पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी बनेंगे मंदिर' BJP नेता मोहित बेनीवाल ने दिया बयान

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui