
प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बता दें कि एक सनकी युवक ने 5 साल के मासूम को पटक-पटककर मार डाला। बच्चे की हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसके बाद बच्चे को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उदयपुर थाना क्षेत्र के पूरे भगवत गांव में रहने वाले कमलचंद्र सिंह चौहान रविवार की सुबह खेतों पर गए थे। वहीं घर पर पत्नी, बेटा प्रिंस और प्रियांशू के अलावा 2 बेटियां प्रिया व गुड्डा थीं। बताया जा रहा है कि 11 बजे के आसपास उनका बेटा सड़क पर सामान लेने जा रहा था।
आरोपी मौके से हुआ फरार
वहीं पड़ोसी अरविंद अपने घरवालों से विवाद के बाद सड़क पर खड़ा था। इस दौरान उसने प्रियांशू को पकड़ लिया और उसके दोनों पैर पकड़कर हवा में उछालते हुए उसे जमीन पर पटक दिया। आरोपी ने मासूम को 7 बार सड़क पर पटका। वहीं चीख-पुकार सुन आसपास के लोग उसकी तरफ दौड़े तो वह मौके से फरार हो गया। वहीं बच्चे के नाक खून निकल रहा था और सिर में गंभीर चोट लगी थी। जिसके बाद प्रियांशू के परिजन उसे सीएचसी सांगीपुर ले गए। जहां से उसे मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। वहीं मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर मासूम के इलाज की तैयारी कर रहे थे। लेकिन तब तक प्रियांशू की सांसे थम गईं। वहीं बच्चे की मौत के बाद मां उर्मिला व कमलचंद्र को गहरा सदमा लगा।
ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आऱोप
वहीं मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद आरोपी की तलाश में जुट गई। सीओ लालगंज रामसूरत सोनकर ने बताया कि अभी मामले पर शिकायत नहीं मिली है। हालांकि आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार शाम को खेलने के दौरान कमलचंद्र सिंह व अरविंद सिंह के बच्चों के बीच विवाद हुआ था। बच्चों के विवाद में महिलाओं के बीच भी कहासुनी हुई थी। लेकिन बाद में विवाद शांत हो गया था। वहीं प्रियांशू की हत्या करने वाले आरोपी अरविंद की तलाश करने की जगह ग्रामीणों को सलाह देते नजर आए कि आरोपी जहां दिखे उसे वहीं बांध दो। वरना ग्रामीणों व अन्य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।