फिल्मी अंदाज में युवक ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, दोस्तों के साथ मिलकर चलती ऑटो से नदी किनारे फेंक दिया शव

यूपी के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस ने कब्र खुदवाकर शव को बरामद किया है। युवक ने फिल्मी अंदाज में अपने दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की। इतना ही नहीं सभी ने मिलकर महिला के शव को चलती ऑटो से नदी किनारे फेंक दिया।

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश में आए दिन हत्या के मामले सामने आ रहे है। इतना ही नहीं रिश्तों को शर्मसार कर देने वाले कई मामले भी सामने आए, जिसमें वह अपने ही रिश्ते का अंत कर देते है और शव को ठिकाने लगा देते हैं। इसी बीच यूपी के प्रतापगढ़ जिले में पिछले 10 दिनों से लापता विवाहिता का शव मिला है। आरोपियों ने युवती की हत्या कर शव को सई नदी के किनारे दफना दिया था। शनिवार को पुलिस ने शव की कब्र खोदकर विवाहिता का शव बरामद किया है। महिला की हत्या का आरोप उसके पति और उसके तीन दोस्तों पर लगा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है।

मृतक की मां को एक व्यक्ति ने दी ऐसी सूचना
महिला का शव मिलने के बाद पुलिस ने तलाशी शुरू करने के साथ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दरअसल बीती 12 जुलाई को सायमा अपने पति सलमान से मिलने के लिए अपनी मां के घर से निकली थी, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटी। मां मुन्नी बेगम ने बेटी के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। परंतु 12 जुलाई को सिकंदर नामक व्यक्ति ने मृतक की मां को बताया कि बेटी की हत्या कर उसका शव दफन कर दिया गया है। फिर मृतक की मां मुन्नी बेगम ने सलमान, रुस्तम, नसीम, और सिकंदर के विरुद्ध बेटी की हत्या कर शव छुपाने का मुकदमा दर्ज कराया।

Latest Videos

चलती ऑटो में दिया घटना को अंजाम
पुलिस के अनुसार मृतक महिला के पति सलमान ने दो शादियां की थी। लेकिन वह आर्थिक रूप से काफी परेशान था। इसी वजह से उसने दूसरी पत्नी सायना की हत्या की साचिश रची। आरोपी पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पहले नदी किनारे कब्र खोदी फिर दूसरे दिन मिलने के बहाने बुलाया। उसके बाद घूमने की बात बोलकर उसको ऑटो में बिठाया। उसके बाद चलती ऑटो में फिल्मी अंदाज में पति और उसके दोस्तों ने सायना की गला घोटकर हत्या कर दी और उसके शव को दफन कर दिया। शनिवार शाम सीओ सिटी अभय पाण्डेय फोर्स के साथ सायना को दफन करने वाली जगह को खुदवाया तो शव निकाला। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

5 साल पहले सपने में दिखाई दिए महादेव तो 'फैज' बन गया शंकर, हरिद्वार से गंगाजल लाकर भोलेनाथ में दिखा रहा आस्था

हापुड़ में कांवड़ यात्रा के दौरान जमकर बवाल, संप्रदाय विशेष द्वारा थूके जाने का मामला, पुलिस के उड़े होश

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।