फिल्मी अंदाज में युवक ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, दोस्तों के साथ मिलकर चलती ऑटो से नदी किनारे फेंक दिया शव

Published : Jul 24, 2022, 09:24 AM IST
फिल्मी अंदाज में युवक ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, दोस्तों के साथ मिलकर चलती ऑटो से नदी किनारे फेंक दिया शव

सार

यूपी के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस ने कब्र खुदवाकर शव को बरामद किया है। युवक ने फिल्मी अंदाज में अपने दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की। इतना ही नहीं सभी ने मिलकर महिला के शव को चलती ऑटो से नदी किनारे फेंक दिया।

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश में आए दिन हत्या के मामले सामने आ रहे है। इतना ही नहीं रिश्तों को शर्मसार कर देने वाले कई मामले भी सामने आए, जिसमें वह अपने ही रिश्ते का अंत कर देते है और शव को ठिकाने लगा देते हैं। इसी बीच यूपी के प्रतापगढ़ जिले में पिछले 10 दिनों से लापता विवाहिता का शव मिला है। आरोपियों ने युवती की हत्या कर शव को सई नदी के किनारे दफना दिया था। शनिवार को पुलिस ने शव की कब्र खोदकर विवाहिता का शव बरामद किया है। महिला की हत्या का आरोप उसके पति और उसके तीन दोस्तों पर लगा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है।

मृतक की मां को एक व्यक्ति ने दी ऐसी सूचना
महिला का शव मिलने के बाद पुलिस ने तलाशी शुरू करने के साथ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दरअसल बीती 12 जुलाई को सायमा अपने पति सलमान से मिलने के लिए अपनी मां के घर से निकली थी, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटी। मां मुन्नी बेगम ने बेटी के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। परंतु 12 जुलाई को सिकंदर नामक व्यक्ति ने मृतक की मां को बताया कि बेटी की हत्या कर उसका शव दफन कर दिया गया है। फिर मृतक की मां मुन्नी बेगम ने सलमान, रुस्तम, नसीम, और सिकंदर के विरुद्ध बेटी की हत्या कर शव छुपाने का मुकदमा दर्ज कराया।

चलती ऑटो में दिया घटना को अंजाम
पुलिस के अनुसार मृतक महिला के पति सलमान ने दो शादियां की थी। लेकिन वह आर्थिक रूप से काफी परेशान था। इसी वजह से उसने दूसरी पत्नी सायना की हत्या की साचिश रची। आरोपी पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पहले नदी किनारे कब्र खोदी फिर दूसरे दिन मिलने के बहाने बुलाया। उसके बाद घूमने की बात बोलकर उसको ऑटो में बिठाया। उसके बाद चलती ऑटो में फिल्मी अंदाज में पति और उसके दोस्तों ने सायना की गला घोटकर हत्या कर दी और उसके शव को दफन कर दिया। शनिवार शाम सीओ सिटी अभय पाण्डेय फोर्स के साथ सायना को दफन करने वाली जगह को खुदवाया तो शव निकाला। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

5 साल पहले सपने में दिखाई दिए महादेव तो 'फैज' बन गया शंकर, हरिद्वार से गंगाजल लाकर भोलेनाथ में दिखा रहा आस्था

हापुड़ में कांवड़ यात्रा के दौरान जमकर बवाल, संप्रदाय विशेष द्वारा थूके जाने का मामला, पुलिस के उड़े होश

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

7 मिनट 29 सेकंड का दर्द भरा सच… राहुल मिश्रा की आवाज़ सुनकर आपका दिल भी टूट जाएगा
"पापा मुझे माफ कर देना"... 21 साल की नेहा ने क्यों चुनी मौत? सुसाइड नोट पढ़कर कांप उठेंगे आप