रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने यूपी चुनाव के लिए प्रतापगढ़ में किया नामांकन दाखिल, जीत को लेकर कही ये बातें

Published : Feb 05, 2022, 04:38 PM ISTUpdated : Feb 05, 2022, 04:39 PM IST
रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने यूपी चुनाव के लिए प्रतापगढ़ में किया नामांकन दाखिल, जीत को लेकर कही ये बातें

सार

यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने जीत के अंतर को लेकर कहा कि यह डेढ़ लाख से अधिक होगा। राजा भैया के अतिरिक्त अन्य लोगों ने भी नामांकन दाखिल किया। 

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण में प्रतापगढ़ जिले में चुनाव होना है। इसके लिए नामांकन जारी है। शनिवार को प्रतापगढ़ में रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने नामांकन किया। इस दौरान नामांकन स्थल अफीम कोठी में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था। ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जा रही थी। 

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा से प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता ने संकल्प लिया है कि इस बार जीत का अंतर डेढ़ लाख से ज्यादा का होगा। पिछली बार भी जनता ने संकल्प किया था और एक लाख से अधिक वोटों से जीत दिलाई थी। उन्होंने कहा कि हार जीत का अंतर मतदाता ही तय करते हैं नेता नहीं। गुलशन यादव को लेकर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि यह निर्णय संबंधित पार्टी का है वही जाने। फैसला जनता को करना है। 

बसपा और सपा के उम्मीदवारों ने भी किया नामांकन
प्रतापगढ़ की 7 विधानसभा सीटों पर नामांकन की शुरुआत हो चुकी है। रामपुर खास, बाबागंज, कुंडा, विश्वानथगंज, सदर, पट्टी, रानीगंज में नामांकन की आखिरी तिथि आठ फरवरी को है। इसके बाद 9 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। इसी क्रम में यूपी के पूर्व मंत्री, कुंडा विधायक ने भी पहुंचकर शनिवार को नामांकन दाखिल किया। उनके अलावा बसपा औ सपा के प्रत्याशी ने भी नामांकन किया। 

निर्दलीय विधायक के तौर पर जीत दर्ज करते रहे हैं राजा भैया
राजा भैया कुंडा से निर्दलीय विधायक के तौर पर लगातार जीत दर्ज करते रहे हैं। इस बार वह अपनी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर किसी भी लहर का असर देखने को नहीं मिलता है। यहां से राजा भैया ही जीत दर्ज करते रहते हैं। 2017 के चुनाव में राजा भैया यहां 1 लाख से भी अधिक वोटों से जीत दर्ज कर चुके हैं। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मांगा पानी, थमा दिया तेज़ाब! पानी समझकर पी गए दो सफाईकर्मी, एक की हालत नाज़ुक
नेहा सिंह राठौर पर यूपीभर में कई FIR, अब PM से जुड़े एक केस में भोजपुरी गायिका को लगा झटका