विधायक के धक्का देते ही गिरी घटिया क्वालिटी की दिवार, 100 करोड़ के लागत से बन रहे कॉलेज की खुली पोल

प्रतापगढ़ के शिवसत गांव में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण में पहुंचे विधायक ने जब कॉलेज का निरीक्षण किया और दिवार को हाथ लगाया तो वो दिवार भरभरा के गिर गई। जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

प्रतापगढ़ :  यूपी के प्रतापगढ़ के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के बेलखरनाथ ब्लाक क्षेत्र के शिवसत गांव में 2 वर्ष पहले से राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण नोएडा की एक संस्था करा रही है। जिसका शिकायत वहां को लोगों ने की है। जिसके बाद विधायक ने वहां पहुंचकर उसका निरीक्षण किया तो खामियों का अंबार देखने को मिला है। इसके बाद जब उन्होंने दीवार को हाथ से धक्का दिया वो गिर गई। जिसके बाद सपा विधायक ने कॉलेज निर्माण में घटिया क्वालिटी का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।

जानिए क्या है पूरा मामला
प्रतापगढ़ के रानीगंज विधानसभा के शिवसत में जंगलों के बीच राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बन रहा है। लेकिन इस कॉलेज को बनाने के लिए किस हद तक घटिया क्वालिटी का इस्तेमाल हो रहा है, इसकी बानगी उस वक्त देखने को मिली जब सपा विधायक आरके वर्मा अपने समर्थकों के साथ कॉलेज निर्माण का निरीक्षण करने पहुंच गए। इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण में पीली ईंटों के साथ ही सीमेंट व बालू भी घटिया किस्म की नजर आई। उसके बाद विधायक ने बन रही कॉलेज की दिवार को हल्का से धक्का दिया तो दिवार पूरी तरह से भरभरा के गिर गई। जिसके बाद उनकी नारज़गी सामने आई और उन्होंने वहां मौजूद लोगों और अधिकारियों को फटकार भी लगाई है।

Latest Videos

 

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर साधा निशाना

सपा विधायक आरके वर्मा द्वार कॉलेज का निरीक्षण करने गए थे। जहां पर निर्माणाधीन कॉलेज का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने एक दिवार को हाथ लगाया तो वो दिवार भरभरा के गिर गई। जिसके बाद विपक्ष को सत्ता पक्ष पर निशाना साधा हैष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर के कहा है कि 'भाजपा के राज में, घोर भ्रष्टाचार का कमाल है निराला बिन सीमेंट, इंजीनियर कॉलेज की ईंटों को जोड़ डाला।'

करोड़ों की लागत से बन रहा है कॉलेज

जानकारी के मुताबिक पता चला है कि रानीगंज में इंजीनियरिंग कॉलेज लगभग 100 करोड़ की लागत से बन रहा है। उसका निरीक्षण करने पहुंचे विधायक ने जब कॉलेज की ये हालत देखी तो वो बिफर पड़े और उन्होंने तुरंत वहीं से डीएम को फोन लगा दिया और इस पूरे मामले की जानकारी भी दी है। इसके बाद आसपास से ग्रामीण, अभियंत्रण सेवा के इंजीनियर आनन फानन में मौके पर पहुंच गए। वहीं दूसरी तरफ इतनी घटिया आरएएस विभाग के अवर अभियंता ने जांच के लिये सैंपल भेजा है। फिलहाल निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कॉलेज की दिवार गिरने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

गाजियाबाद: सीओ पर लगा सामूहिक दुष्कर्म के आरोपितों को बचाने का आरोप, पिता ने एसएसपी से लगाई मदद की गुहार

सरयू में स्नान कर रहे दंपत्ति से मारपीट की करणी सेना ने ली जिम्मेदारी, कहा- आगे भी उठाएंगे ऐसे कदम

सरयू नदी में पति को पीटने वालों पर दर्ज हुआ मुकदमा, वायरल वीडियो के बाद एक्टिव हुई पुलिस

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025
पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़