किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है 98 साल की महिला, 72 साल की उम्र के बाद भी सेल्फी के लिए बेताब रहते हैं लोग

यूपी के प्रयागराज में 98 सेमी की महिला किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है, बल्कि 72 साल की उम्र के बाद भी लोग सेल्फी लेने के साथ-साथ वीडियो बनाने के लिए बेताब नजर आते हैं। महिला को बौने होने में कोई शर्मिंदगी नहीं बल्कि गर्व महसूस होता है। 

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में रहने वाली 98 सेमी महिला को देखकर हर कोई चौंक जाता है लेकिन इसके बाद भी लोग उनके साथ सेल्फी लेने में पीछे नहीं हटते। दरअसल शहर की निवासी राजकुमारी की लंबाई सिर्फ 98 सेंटीमीटर है, तो वहीं उम्र 72 साल है। लंबाई नहीं बढ़ने की वजह से वह बौनी ही रह गई हैं। राजकुमारी के साथ लोग सिर्फ फोटो ही नहीं बल्कि वह सड़क पर निकलती है तो उनका वीडियो भी लोग बनाते है। खास बात तो यह है कि इसका राजकुमारी को बुरी भी नहीं लगता और शौक से सभी के साथ फोटो खिंचवा भी लेती हैं।

जानकारी के अनुसार 72 साल की महिला शहर के मांडा हाटा गांव की रहने वाली है। परिवार में अकेली होने की वजह से वह अपना ख्याल खुद रखती हैं। राजकुमारी 72 साल, 98 सेमी होने के बाद भी उनका वजन महज 17 किलोग्राम का है। जब वह सीएमओ ऑफिस में दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने पहुंची तो वहां पर मौजूद लोग देखते ही रह गए। उसके बाद अधिकारियों के सामने पेश किया और उसके बाद परीक्षण के बाद राजकुमारी को दिव्यांगता का प्रमाण पत्र दे दिया गया। 

Latest Videos

राजकुमारी को कर्मचारियों ने दी प्राथमिकता
मांडा हाटा गांव में जब राजकुमारी अपने गांव के ही गुलाब सिंह के साथ दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सीएमओ ऑफिस पहुंची थी। कद कम होने की वजह से वह भीड़ में अधिकारियों और कर्मचारियों तक नहीं पहुंच पा रही थी। इसी बीच मेडिकल बोर्ड के स्टॉफ चंद्रेश की नजर राजकुमारी पर पड़ी तो वह कुर्सी छोड़कर खुद उनके पास पहुंचे और उनको प्राथमिकता दी। उसके बाद जांच पड़ताल के बाद मेडिकल बोर्ड में डॉ अजय राजपाल के सामने पेश किया और डिप्टी सीएमओ डॉ नवन गिरी ने राजकुमारी को दिव्यांगता का प्रमाण पत्र प्रदान किया।

बौनी होने पर शर्म नहीं बल्कि होता है फक्र 
राजकुमारी का कहना है कि मैं बोनी हूं, मेरा कद छोटा है। इसके लिए मुझे कभी शर्मिंदगी नहीं महसूस होती है बल्कि गर्व होता है। आगे कहती है कि कद के छोटे होने की वजह से जहां भी जाती हूं लोग मेरी फोटो और सेल्फी लेते हैं। शादी नहीं होने पर कहती है कि उनके लायक आज तक दूल्हा ही नहीं मिला। मेरा कद इतना छोटा है कि इतने छोटे कद का कोई मिला नहीं, जिसे अपना हमसफर बना सकूं। राजकुमारी ने आगे कहा कि अब अकेले ही जिंदगी गुजरेगी। इतना ही नहीं कहती है कि मैं हर वो काम कर सकती हूं, जो एक सामान्य महिला कर सकती है। प्रत्येक चुनाव में मतदान करने भी जरूर जाती हैं।

प्रयागराज: ढाबे के पास सिर कटी लाश देख सहम गए लोग, पहचान छिपाने के लिए की गई शव को जलाने की कोशिश

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh