बिना पिता और भाई की इस महिला पर पति करता है जुल्म, घर से निकालकर कहा- ये बेटियां पैदा करती है, वो भी अंधी

Published : Apr 27, 2022, 12:52 PM IST
बिना पिता और भाई की इस महिला पर पति करता है जुल्म, घर से निकालकर कहा- ये बेटियां पैदा करती है, वो भी अंधी

सार

फीडगंज निवासी रुचि ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पति उन्हें घर से बाहर निकालने की धमकी देते हैं। यह सब दृष्टिबाधित बेटियों को जन्म देने के बाद से जारी है। महिला ने मामले को लेकर कई बार पुलिस से शिकायत भी की है। 

प्रयागराज: एक महिला को उसके पति ने सिर्फ इसलिए घर से बाहर निकला दिया है क्योंकि उसने दृष्टिबाधित बच्ची को जन्म दिया। महिला ने बताया कि पति कहता है कि, 'यह बेटियां पैदा करती है और वो भी अंधी। अब यह घर में रहने के लायक नहीं है। इसकी दोनों बेटियां अंधी है। इसे मार के घर से बाहर निकाल दो या फिर तलाक दे दो।'

चार माह पहले दिया दूसरी बच्ची को जन्म
कीडगंज की रहने वाली रुचि अपना दर्द बयान करते हुए कहती हैं कि तकरीबन चार माह पहले उन्होंने दूसरी बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद ससुराल वाले उनकी और भी उलाहना करने लगे। वह अपना दुर्भाग्य बताते हुए कहती हैं कि कुदरत ने उनकी दूसरी बेटी की आंखों को भी छीन लिया। इसके बाद जब वह घर वापस आईं तो उन्हें प्यार की जगह दुत्कार मिलने लगी। बीते चार महीनों में पति ने उन्हें तीन बार मार कर बाहर निकाला। हर बार थाने में शिकायत की और समझौता होता रहा। लेकिन हर बार ही उन पर होने वाले जुल्मों का सिलसिला बढ़ता चला गया। जिसके बाद अब उन्होंने पति समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।

उत्पीड़न से तंग आकर मायके आई रुचि 
कीडगंज की रहने वाली रुचि की शादी तकरीबन पांच साल पहले बहादुरगंज के ऋषि से हुई थी। शादी के बाद सब कुछ सामान्य चल रहा था। हालांकि जैसे ही बेटी का जन्म हुआ तो कुदरत ने उसकी आंखों को छीन लिया। इसके बाद से पति का रुख बदल गया और वह उसे मारने पीटने लगे। इसके बाद दोबारा जब वह मां बनी तो उनकी मां ने ही अस्पताल का बिल भी चुकाया। ससुरालीजन लगातार उसे बेटी पैदा करने पर ताने मारने लगे। बात उत्पीड़न से बाहर होने पर अब वह मायके आ गई। 

बिना बाप और भाई की रुचि पर हो रहा जुल्म 
रुचि की मां बेबी बताती हैं कि वह रेलवे में खाना बनाने का काम करती हैं। तकरीबन 30 साल पहले ही भगवान ने उनका पति छीन लिया था। इसके बाद उनका जवान बेटा भी खत्म हो गया। किसी तरह से पांच साल पहले उन्होंने बेटी की शादी की। हालांकि दामाद को बेटे की तरह मानने के बाद भी उनकी किस्मत साथ ही नहीं दे रही है। जिस दामाद को वह अपना बेटा मानती हैं वह उनकी बेटी को दुश्मन मान रहा है। 

एक साथ तलाक मांग रहीं मां और बेटी, पूरा मामला सुनकर हैरत में पड़े लोग

इन दुल्हनों से रहे जरा बचके, ऐसे लोगों को निशाना बनाकर दे रही हैं लूट को अंजाम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!