14 घंटे तमाशबीन बनी रही प्रयागराज और कौशाम्बी पुलिस, शव लेकर घूमते रहे परिजन, पंचायत के बाद भी नहीं निकला हल

यूपी की प्रयागराज और कौशाम्बी पुलिस मृतक के परिजनों को घंटों इधर-उधर भटकाते रहे। मृतक का पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजन 14 घंटे तक शव लेकर इधर-उधर घूमते रहे। बता दें कि प्रयागराज के एक आश्रम में युवक संदिग्ध हालत में मृत पाया गया था। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 17, 2022 4:46 AM IST

कौशाम्बी: उत्तर प्रदेश की प्रयागराज और कौशाम्बी पुलिस ने एक शव के साथ संवेदनहीनता की सारी हदें पार कर दीं। बता दें कि प्रयागराज के एक आश्रम में संदिग्ध हालत में एक युवक का शव मिला। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कौशाम्बी भेज दिया। इसके बाद कौशाम्बी पुलिस ने घटना प्रयागराज में होने का हवाला देते हुए शव वापस फिर से प्रयागराज भेज दिया। इस दौरान मृतक के परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए 14 घंटे तक इधर-उधर भटकते रहे। 

आश्रम के कमरे में मृत मिला था युवक
प्राप्त जानकारी के अनुसार, करारी कोतवाली के लेदहरा पर मजरा पारा हसनपुर का रहने वाला 35 वर्षीय राहुल उर्फ मानसिंह राजगीर का काम करता था। बीते 6 नवंबर को राहुल किसी भवन का निर्माण करने के लिए प्रयागराज गया हुआ था। इस दौरान वह प्रयागराज के करैली कोतवाली के करैलाबाद स्थित एक आश्रम में रुका था। वहीं बीते बुधवार को राहुल के घरवालों को सूचना मिली कि वह अपने कमरे में मृत पड़ा है। जिसके बाद आनन-फानन में मृतक के घरवाले प्रयागराज पहुंचे। मामले की सूचना करैली कोतवाली पुलिस को दी गई। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए घंटों पंचायत लगाई और इसके बाद शव को करारी कोतवाली भेज दिया।

Latest Videos

शव को लेकर घंटों यहां-वहां भटकते रहे परिजन
जब मृतक के घरवाले शव लेकर करारी कोतवाली पहुंचे तो यहां की पुलिस ने बताया कि घटना प्रयागराज में हुई है, इसलिए शव को पोस्टमार्टम वहां की पुलिस कराएगी। वहीं करारी थानाध्यक्ष सीबी मौर्या ने करारी इंस्पेक्टर बात कर शव को वापस प्रयागराज भिजवाने के लिए कहा। इसके बाद घरवाले फिर शव को लेकर प्रयागराज पहुंचे। करारी थानाध्यक्ष सीबी मौर्य ने बताया कि घटना प्रयागराज में हुई थी। ऐसे में अगर शव का पोस्टमार्टम यहां कराया जाता तो यहां की पुलिस को मामले की विवेचना करना पड़ती। इसके अलावा नजरा-नक्शा बनाने में भी तमाम तरह की दिक्कतें आतीं। इसलिए करैली पुलिस से संपर्क कर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए वहां भेजा गया।

मामले पर की जाएगी कार्रवाई
करैली इंस्पेक्टर रामआसरे यादव ने मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन मौत को संदिग्ध बताते हुए स्वयं शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए करारी कोतवाली लेकर गए थे। जिसके बाद करारी पुलिस से बातचीत कर शव को फिर वापस यहां मंगवाया गया। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा और मामले पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। 

कौशाम्बी: चोर सिपाही के खेल में BJP नेता के बेटे से हो गया 11 साल के मासूम का मर्डर

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee