प्रयागराज: अटाला हिंसा के मास्टर माइंड जावेद पंप को मिली जमानत, न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सुनाया फैसला

यूपी के जिले प्रयागराज में 10 जून को जुमे की नमाज़ के बाद अटाला व कई स्थानों पर पुलिस और जनता के बीच झड़प, आगजनी व हिंसा के मामले में गिरफ्तार किए गए कथित मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप को न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने जमानत दे दी।

Asianet News Hindi | Published : Sep 23, 2022 12:16 PM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के जिले प्रयागराज में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद अटाला में हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार किए गए कथित मास्टरमाइंड बताए गए जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप को न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने जमानत दे दी है। अटाला के साथ-साथ कई स्थानों पर पुलिस और जनता के बीच झड़प, आगजनी व हिंसा के मामले में मोहम्मद गिरफ्तार हुआ था। यह फैसला अधिवक्ता मंच के अधिवक्ता शम्सुल इस्लाम के बहस पर सुनाया गया है। जावदे पंप को लेकर जमानत आदेश के अनुसार पुलिस समय देने के बावजूद कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं प्रस्तुत कर सकी।

हिंसा में ईट-पत्थर समेत अराजक तत्वों का हुआ था इस्तेमाल
इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट की धारा 67 के अंतर्गत दायर प्राथमिकी में जावेद मोहम्मद पर आरोप था कि उसने फेसबुक पर पोस्ट लिख कर शहर का अमन चैन बिगाड़ने का प्रयास किया लेकिन उसके अधिवक्ता का तर्क था कि फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से जावेद मोहम्मद ने शहर के नागरिकों को मुस्लिम समाज को शांति से रहने और कानून को अपने हाथ में न लेने की अपील की थी। बीती दस जून को जुमे की नमाज के बाद शहर के अटाला स्थित मस्जिद के पास से शुरू हुआ बवाल नुरुल्लारोड, अकबरपुर और करेली तक हुआ था। इस दौरान हिंसा में जमकर ईट-पत्थर अराजक तत्वों ने चलाए थे।

Latest Videos

जावेद की पत्नी के नाम पर निर्मित मकान पर चला था बुलडोजर
पुलिस ने अटाला हिंसा मामले में 24 घंटे बाद जावेद मोहम्मद पंप को हिंसा रचने और भड़काने के मामले में गिरफ्तार कर लिया था। इतना ही नहीं उस पर खुल्दाबाद और करेली थाने में कुल पांच एफआईआर नामजद किया गया था। उसके बाद 12 जून को जावेद मोहम्मद के नाम पर उनकी पत्नी परवीन फातिमा के नाम पर निर्मित मकान को बुलडोजर से गिरा दिया गया था। इस समय जावेद मोहम्मद देवरिया जेल में बंद है। आपको बता दें कि शहर में हुई हिंसा में कुल 92 नाजमद आरोपी अब तक गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इन सभी को जेल भेज दिया गया है। जिस दिन अटाला में बवाल हुआ उसके एक दिन पहले 300 मोबाइल सक्रिय मिले थे। जिनमें रातभर बातचीत होती रही। पुलिस ने इन्हें ट्रेस कर रही है कि वह नंबर किसके हैं। 

गाजीपुर: रिटायर्ड फौजी ने पड़ोसी पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, 1 दिन पहले ही इस बात को लेकर पुलिस ने कराया था समझौता

Share this article
click me!

Latest Videos

इजराइल का क्यों कुछ नहीं उखाड़ पा रहा है Iran, वजह सिर्फ एक
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
56 साल बाद घर आई जवान की डेडबॉडी, इंतजार करते मर गए माता-पिता, पत्नी-बेटा
Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024