प्रयागराज में पढ़े लिखे युवक बन गए गर्लफ्रेंड के प्यार में बाइक चोरों के सरगना, दिया इस कारनामे को अंजाम

प्रयागराज में बाइक चोरी  करने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है।पुलिस ने गिरोह के सरगना विवेक पाल समेत 6 सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की 24 बाइक बरामद किया है।

प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है । पुलिस ने गिरोह के सरगना विवेक पाल समेत 6 सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की 24 बाइक बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पिछले 3 सालों से बाइक चोरी की वारदातों में शामिल है। कोविड के दौरान हुए लॉकडाउन में सभी बेरोज़गारी के चलते आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे। इसी बीच सरगना विवेक पाल ने अपने साथी मनीष के साथ मिलकर बाइक चोरी करना शुरू किया था।

अपनी गर्लफ्रेंड के सौक पूरे करने को लेकर बने चोर
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि यह सभी अपनी गर्लफ्रेंड के महंगे शौक को पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। खास बात यह है कि गिरफ्तार सरगना विवेक पाल बीएससी किया हुआ है, जबकि उसका साथी मनीष भी ग्रेजुएशन किया है। गिरफ्तार गिरोह के अन्य सदस्य भी हाई एजुकेटेड हैं। एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि यह गिरोह बाइक चोरी करने के बाद बेहद सस्ते दामों में बेचा करते थे। 70-80 हजार की बाइक को फर्जी दस्तावेज तैयार करके 25 से तीस हजार रूपए में बेच दिया करते थे।

Latest Videos

इस पूरे मामले पर क्या बोले एसएसपी
इस पूरे मामले पर एसएसपी ने कहा कि 'गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
जिसके बाद गिरोह से चार अन्य सदस्य भी जुड़े।  पुलिस ने बताया की यह गिरोह प्रयागराज शहर और उसके आसपास के इलाकों से चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।

पुलिस ने बताया कि चोरों की संपत्ति को जब्त करने की तैयारी शूरु
चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर अर्जित की गई इनकी संपत्तियों को भी चिन्हित करके जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा कुछ कबाड़ियों के नाम भी सामने आएं हैं, जहां पर यह चोरी की बाइक को कटवा दिया करते थे। उन सभी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि गिरोह पास से लगभग एक दर्जन दो पहिया वाहन बरामद होने की आशंका जताई जा रही है।

पीलीभीत के बाद गोरखपुर में भी डीजे पर गाने बजाने को लेकर हुआ विवाद, युवक की हत्या से मचा कोहराम

यूपी विधानसभा: सपा विधायकों के हंगामे के बाद बजट सत्र अगले दिन तक स्थगित, आजम खान ने ली शपथ

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा