प्रयागराज में पढ़े लिखे युवक बन गए गर्लफ्रेंड के प्यार में बाइक चोरों के सरगना, दिया इस कारनामे को अंजाम

Published : May 23, 2022, 02:59 PM IST
प्रयागराज में पढ़े लिखे युवक बन गए गर्लफ्रेंड के प्यार में बाइक चोरों के सरगना, दिया इस कारनामे को अंजाम

सार

प्रयागराज में बाइक चोरी  करने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है।पुलिस ने गिरोह के सरगना विवेक पाल समेत 6 सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की 24 बाइक बरामद किया है।

प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है । पुलिस ने गिरोह के सरगना विवेक पाल समेत 6 सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की 24 बाइक बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पिछले 3 सालों से बाइक चोरी की वारदातों में शामिल है। कोविड के दौरान हुए लॉकडाउन में सभी बेरोज़गारी के चलते आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे। इसी बीच सरगना विवेक पाल ने अपने साथी मनीष के साथ मिलकर बाइक चोरी करना शुरू किया था।

अपनी गर्लफ्रेंड के सौक पूरे करने को लेकर बने चोर
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि यह सभी अपनी गर्लफ्रेंड के महंगे शौक को पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। खास बात यह है कि गिरफ्तार सरगना विवेक पाल बीएससी किया हुआ है, जबकि उसका साथी मनीष भी ग्रेजुएशन किया है। गिरफ्तार गिरोह के अन्य सदस्य भी हाई एजुकेटेड हैं। एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि यह गिरोह बाइक चोरी करने के बाद बेहद सस्ते दामों में बेचा करते थे। 70-80 हजार की बाइक को फर्जी दस्तावेज तैयार करके 25 से तीस हजार रूपए में बेच दिया करते थे।

इस पूरे मामले पर क्या बोले एसएसपी
इस पूरे मामले पर एसएसपी ने कहा कि 'गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
जिसके बाद गिरोह से चार अन्य सदस्य भी जुड़े।  पुलिस ने बताया की यह गिरोह प्रयागराज शहर और उसके आसपास के इलाकों से चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।

पुलिस ने बताया कि चोरों की संपत्ति को जब्त करने की तैयारी शूरु
चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर अर्जित की गई इनकी संपत्तियों को भी चिन्हित करके जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा कुछ कबाड़ियों के नाम भी सामने आएं हैं, जहां पर यह चोरी की बाइक को कटवा दिया करते थे। उन सभी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि गिरोह पास से लगभग एक दर्जन दो पहिया वाहन बरामद होने की आशंका जताई जा रही है।

पीलीभीत के बाद गोरखपुर में भी डीजे पर गाने बजाने को लेकर हुआ विवाद, युवक की हत्या से मचा कोहराम

यूपी विधानसभा: सपा विधायकों के हंगामे के बाद बजट सत्र अगले दिन तक स्थगित, आजम खान ने ली शपथ

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP बना स्टार्टअप हब: योगी सरकार में इनक्यूबेशन नेटवर्क का बड़ा विस्तार
ODOP 2.0 लॉन्च: योगी सरकार देगी UP के स्थानीय उद्योगों और व्यंजनों को ग्लोबल पहचान