सार
यूपी विधानसभा के बजट सत्र को मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। सपा विधायकों के हंगामे के बाद कार्यवाही को स्थगित किया गया है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को स्थगित कर दिया गया। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद कानून व्यवस्था जैसे सवालों को लेकर विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के विधायकों ने जमकर हंगामा किया। इस बीच सरकार जवाब के लिए पूरी तरह से तैयार दिखाई पड़ी। विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ नेता सदन और पूर्व सीएम अखिलेश यादव नेता प्रतिपक्ष के तौर पर आमने-सामने नजर आए।
राज्यपाल के अभिभाषण से हुई शुरुआत
यूपी विधानसभा की पहले दिन का कार्यवाही हो गई। पहले दिन की कार्यवाही की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण के साथ में हुई थी। इसके पहले पूर्व सदस्यों के देहांत पर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद कार्यवाही को मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। यानी की विधानसभा की कार्यवाही अगले दिन 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गई।
सपा विधायकों ने जमकर किया हंगामा
विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायकों ने महंगाई, बिजली दर, किसानों और बुनकरों के मुद्दे पर जमकर प्रदर्शन किया। इस बीच राज्यपाल ने अपना संबोधन दिया। हालांकि उनके संबोधन के दौरान भी विधायक विरोध करते रहे। अभिभाषण के दौरान राज्यपाल ने सरकारी की उपलब्धियों का ब्यौरा रखा। लेकिन जैसे ही उन्होंने ब्यौरा रखना शुरू किया तो विपक्षी दलों की ओऱ से शोर मचाया जाने लगा।
आजम खान ने ली शपथ
इस बीच समाजावदी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने विधायक पद की शपथ ली।
RSS के कार्यक्रम में सीएम योगी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, पहली बार सड़क पर नहीं हुई ईद की नमाज
पत्नी ने पति और जेठ पर दुष्कर्म करने के लगाए गंभीर आरोप, पुलिस की जांच के बाद सामने आया सच