
प्रयागराज: अक्सर सड़क पर जानवरों (Animals)का झुंड देखने को मिल जाता है जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को परेशानी होती है। सिर्फ इतना ही नहीं, कई बार यही जानवर एक्सीडेंट का भी कारण बन जाते हैं। जानवरों के यूं खुलेआम घूमने को लेकर कई बार सवाल भी उठाए जा चुके हैं लेकिन इस समस्या का कोई हल नहीं निकला। ऐसा ही एक वाकया संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj)में देखने को मिला है। जहां पर खुलेआम घूम रहे एक सांड ने एक बुजुर्ग को घायल कर दिया। जहां पर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है।
सांड ने ली बुजुर्ग की जान
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में राहगीरों को खुले घूम रहे जानवर परेशान करते हैं। जानवरों से अपनी फसल बचाने के लिए किसानों को दिन-रात खेतों में गुजारना पड़ता है। कई बार इन्हीं जानवरों की वजह से लोगों की जान पर बन आती है। ऐसा ही एक वाकया हाल ही में प्रयागराज में देखने को मिला है। जहां पर एक सांड़ ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया। बुजुर्ग बृजलाल वर्मा नैनी के रहने वाले थे और वह माली का काम करते थे। इस घटना के दौरान बृजलाल वर्मा सुबह फूल बेच कर साइकिल से अपने घर वापस जा रहे थे।
इलाज के दौरान हुई मौत
जानकारी के अनुसार कीडगंज इलाके में घर लौटते वक्त बुजुर्ग बृजलाल वर्मा पर एक सांड ने अचानक से हमला कर दिया और वह साइकिल से गिर गए। सांड बुजुर्ग के सीने पर पैर रख कर उन्हें रौंदते हुए निकल गया। इस घटना के बाद वहां पर भीड़ जमा हो गई और आसपास के लोगों ने बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। यह पूरा मामला पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस अक्रामकता से सांड ने बुजुर्ग पर हमला किया था।
नगर निगम नहीं ले रहा संज्ञान
इस घटना को देखते हुए नगर निगम की लापरवाही सामने नजर आ रही है। जहां एक ओर खुले घूम रहे जानवर या तो लोगों को घायल कर रहे हैं या फिर उनकी जान का कारण बनते नजर आ रहे हैं। जानवर गौशाला की जगह सड़कों पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं, जो लोगों की परेशानी को बढ़ा रहे हैं। चुनाव में भी जानवरों का मुद्दा खुलकर सामने आया था। ऐसे में यह जानवर कहां से आ रहे हैं यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है।
यूपी में सड़कों पर आवारा पशुओं का आतंक, बाइक सवार की दर्दनाक मौत
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।