प्रयागराज: सांड ने साइकिल सवार बुजुर्ग पर किया हमला, इलाज के दौरान हुई मौत

छुट्टा जानवरों की वजह से किसानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही हादसा प्रयागराज में हुआ है जहां पर छुट्टा घूम रहे एक सांड ने एक बुजुर्ग की जान ले ली है। स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। 

प्रयागराज: अक्सर सड़क पर जानवरों (Animals)का झुंड देखने को मिल जाता है जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को परेशानी होती है। सिर्फ इतना ही नहीं, कई बार यही जानवर एक्सीडेंट का भी कारण बन जाते हैं। जानवरों के यूं खुलेआम घूमने को लेकर कई बार सवाल भी उठाए जा चुके हैं लेकिन इस समस्या का कोई हल नहीं निकला। ऐसा ही एक वाकया संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj)में देखने को मिला है। जहां पर खुलेआम घूम रहे एक सांड ने एक बुजुर्ग को घायल कर दिया। जहां पर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। 

सांड ने ली बुजुर्ग की जान
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में राहगीरों को खुले घूम रहे जानवर परेशान करते हैं। जानवरों से अपनी फसल बचाने के लिए किसानों को दिन-रात खेतों में गुजारना पड़ता है। कई बार इन्हीं जानवरों की वजह से लोगों की जान पर बन आती है। ऐसा ही एक वाकया हाल ही में प्रयागराज में देखने को मिला है। जहां पर एक सांड़ ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया। बुजुर्ग बृजलाल वर्मा नैनी के रहने वाले थे और वह माली का काम करते थे। इस घटना के दौरान बृजलाल वर्मा सुबह फूल बेच कर साइकिल से अपने घर वापस जा रहे थे।

Latest Videos

इलाज के दौरान हुई मौत
जानकारी के अनुसार कीडगंज इलाके में घर लौटते वक्त बुजुर्ग बृजलाल वर्मा पर एक सांड ने अचानक से हमला कर दिया और वह साइकिल से गिर गए। सांड बुजुर्ग के सीने पर पैर रख कर उन्हें रौंदते हुए निकल गया। इस घटना के बाद वहां पर भीड़ जमा हो गई और आसपास के लोगों ने बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। यह पूरा मामला पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस अक्रामकता से सांड ने बुजुर्ग पर हमला किया था।

नगर निगम नहीं ले रहा संज्ञान
इस घटना को देखते हुए नगर निगम की लापरवाही सामने नजर आ रही है। जहां एक ओर खुले घूम रहे जानवर या तो लोगों को घायल कर रहे हैं या फिर उनकी जान का कारण बनते नजर आ रहे हैं। जानवर गौशाला की जगह सड़कों पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं, जो लोगों की परेशानी को बढ़ा रहे हैं। चुनाव में भी जानवरों का मुद्दा खुलकर सामने आया था। ऐसे में यह जानवर कहां से आ रहे हैं यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है।

यूपी में सड़कों पर आवारा पशुओं का आतंक, बाइक सवार की दर्दनाक मौत

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा