प्रयागराज: कुकर बम की सूचना से इलाके में मची अफरा-तफरी, बम डिस्पोजल यूनिट के चेक करने पर मिली खास चीज

Published : Jul 21, 2022, 10:13 AM IST
प्रयागराज: कुकर बम की सूचना से इलाके में मची अफरा-तफरी, बम डिस्पोजल यूनिट के चेक करने पर मिली खास चीज

सार

यूपी के प्रयागराज जिले में कुकर बम की सूचना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस के साथ बम डिस्पोजल यूनिट की टीम वहां पहुंची। कुकर बम को डिस्पोजल यूनिट ने चेक किया तो उसके अंदर से कपड़ा निकला।

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गंगा नदी के किनारे लावारिस कुकर रखा देखा। स्थानीय लोगों को लगा कि कुकर के अंदर बम है और उसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। कुकर बम की जानकारी मिलते ही पुलिस तुंरत वहां पहुंच गई और कुछ समय बाद ही बम डिस्पोजल यूनिट की टीम भी पहुंची। बम यूनिट ने कुकर को चेक किया तो उसके अंदर से जो निकला उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। लेकिन तब जाकर स्थानीय लोगों के साथ पुलिस ने राहत की सांस ली।

कुकर के अंदर से निकला कपड़ा व प्लास्टिक
जानकारी के अनुसार कुकर बम शहर के शिवकुटी थाना अंतर्गत महावीर कालोनी के पास गंगा नदी के किनारे बुधवार की रात को मिला। कुकर बम की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन सक्रिय हुई। इसके बाद बम डिस्पोजल यूनिट के पहुंचने और उसे चेक करने के बाद कुकर के अंदर से लाल कपड़ा और कुछ प्लास्टिक मिलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। दरअसल महावीर पुरी के पास स्थित कछार पर रात को वहां से गुजर रहे लोगों को एक लावारिस कुकर दिखा तो इसकी सूचना लोगों ने स्थानीय पार्षद कमलेश तिवारी को दी।

टोटका की नियत से कुकर में रखा कपड़ा
पार्षद कमलेश तिवारी ने इसकी जानकारी तुरंत शिवकुटी पुलिस को दी। शिवकुटी इंस्पेक्टर मनीष त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर देखा तो वहां पर कुकर रखा था। शिवकुटी पुलिस ने उच्च अधिकारियों को सूचित करने के बाद बम डिस्पोजल यूनिट को भी बुलाया। जब बम डिस्पोजल यूनिट ने कूकर खोला तो उसमें से कपड़ा और प्लास्टिक मिला। तब जाकर स्थानीय लोगों ने साथ ही पुलिस ने भी राहत की सांस ली। इस मामले पर शिवकुटी इंस्पेक्टर मनीष त्रिपाठी ने बताया कि हो सकता है किसी ने टोटका की नियत से कुकर में कपड़ा और प्लास्टिक रख दिया हो।

कानपुर: रुपए मांगने गए ठेकेदार को बिल्डर ने दी दर्दनाक मौत, मृतक के बेटे ने लगाए गंभीर आरोप

गोरखपुर: पत्नी के चरित्र पर शक होने पर पति ने चढ़ाई कार, मां को बचाने गए बेटे को पिता ने उतार दिया मौत के घाट

इटावा: 10वीं के छात्र ने रची खुद के अपहरण की कहानी, ताऊ को फोन कर मांगी फिरौती

बहू पर कलंक लगा फरार हो गया था ससुर, अगर मालिक न पहचानता लावारिस शव तो कभी भी न खुलता राज

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

लखनऊ से प्रयागराज तक...यूपी के कई शहर घने स्मॉग की चपेट में, हवा की क्वालिटी खराब
उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा