प्रयागराज: आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद की हत्या की रची साजिश, आरोपी ने जन्मदिन पर जहर देने की बनाई रणनीति

यूपी के प्रयागराज में निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद समेत कई संतों को जहर देकर हत्या की साजिश की जानकारी दी गई है। बता दें कि धमकी देने वाले युवक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 25, 2022 6:49 AM IST / Updated: Dec 25 2022, 12:20 PM IST

प्रयागराज: निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज की हत्या की साजिश रची जा रही है। बताया जा रहा है कि कैलाशानंद गिरी महाराज को नए साल यानि की 1 जनवरी को हरिद्वार में आयोजित होने वाले जन्मोत्सव कार्य़क्रम में प्रसाद में जहर मिलाकर देने की योजना बन रही है। शक के आधार पर पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर मामले की पूछताछ कर रही है। बता दें कि शनिवार देर रात पुलिस, क्राइम ब्रांच और यमुनापार नगर के डीसीपी ने पूछताछ की है। वहीं पुलिस ने मामले की शिकायत करने वाली महिला महामंडलेश्वर को भी कोतवाली बुलाया है। महिला अखाड़ा की महामंडलेश्वर त्रिकाल भवंता ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी।

जन्मदिन पर बनाई हत्या की साजिश
त्रिकाल भवंता ने पुलिस को बताया कि तीन दिन पहले एक युवक ने उन्हें फोन कर आश्रम से बाहर मिलने के लिए बोला था। इसके बाद बीते शनिवार को युवक आश्रम आया। युवक ने महिला अखाड़ा की महामंडलेश्वर को बताया कि वह बागपत जनपद के टटीरी गांव निवासी है। इस दौरान युवक ने उनसे कहा कि 1 जनवरी को हरिद्वार आश्रम निरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज का जन्मदिवस कार्यक्रम होगा। जिसमें देश-विदेश से कई संत आएंगे। कार्यक्रम में प्रसाद के तौर पर बंटने वाली खीर में जहर मिलाकर वह कैलाशनंद गिरी की हत्या कर देगा। महामंडलेश्वर त्रिकाल भवंता के अनुसार, युवक ने बताया कि कैलाशानंद ने उससे नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपये लिए थे। लेकिन उसकी नौकरी नहीं लगवाई।

Latest Videos

पुलिस कर रही मामले की पड़ताल
इसी बात को लेकर वह कैलाशनंद गिरी से नाराज है। वहीं पुलिस को मामले की सूचना मिलते ही पुलिस युवक से पूछताछ करती रही। इसके बाद अधिकारियों ने भी महामंडलेश्वर त्रिकाल भवंता से बंद कमरे में बातचीत की। पुलिस का कहना है कि जब महिला महामंडलेश्वर से युवक को मिलवाया गया तो वह बार-बार अपने बयान बदल रही हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने पहले स्वामी कैलाशानंद गिरी को फोन कर मामले की जानकारी दी कि उन्हें बागपत से मारने के लिए एक युवक आया है। इसके बाद उन्होंने पुलिस को बताया कि महिला महामंडलेश्वर को युवक मारने के लिए आया है। जिसके बाद पुलिस इस पशोपेश में फंस गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 22 दिसंबर को  युवक त्रिकाल भवंता के यहां आया था। हिरासत में लिए गए युवक ने बताया कि वह माघ मेला घूमने के लिए प्रयागराज आया था। फिलहाल युवक सभी आरोपों को निराधार बता रहा है।

विदेश दौरे से लौटे कैबिनेट मंत्रियों ने CM योगी को दी रिपोर्ट, जानें किन शहरों में मिला हैं सबसे ज्यादा निवेश

Share this article
click me!

Latest Videos

दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना