प्रयागराज: डेंगू की चपेट में आए शिक्षक की क्लास रूम में थमीं सांसे, पढ़ाते हुए अचानक कुर्सी पर गिर कर हुई मौत

यूपी के प्रयागराज में डेंगू की चपेट में आए एक शिक्षक की क्लास रूम में ही मौत हो गई। बता दें कि इस दौरान शिक्षक इंटर क्लास के बच्चों को कॉमर्स का सब्जेक्ट पढ़ा रहे थे। शिक्षक की मौत के बाद से स्कूल में हड़कंप मच गया। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 21, 2022 8:04 AM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में डेंगू का कहर तेजी से फैल रहा है। बता दें कि प्रयागराज में अब तक डेंगू से दो लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं बीते गुरुवार को जिले के प्रतिष्ठित कॉलेज में एक शिक्षक की क्लास रूम में मौत हो गई। इस दौरान वह बच्चों को पढ़ा रहे थे। बताया जा रहा है कि शिक्षक अल्फ्रेड सुमित कुमार कुजूर डेंगू से पीड़ित थे। यह मामला सिविल लाइन इलाके के सेंट जोसेफ कॉलेज का है। 32 वर्षीय अल्फ्रेड सुमित कुमार कुजूर को कुछ दिन पहले डेंगू हो गया था। वह 12वीं क्लास के बच्चों को कॉमर्स पढ़ाते थे। 

क्लासरूम में हुई शिक्षक की मौत
बीते गुरुवार को वह कक्षा 11 के छात्रों को कॉमर्स पढ़ा रहे थे। इस दौरान अचानक उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक उनकी क्लास में ही मौत हो गई। स्कूल में डेंगू से शिक्षक की मौत पर हड़कंप मच गया। बताया जा रहा हैकि स्कूल प्रबंधन की तरफ से दो दिनों के लिए स्कूल को बंद कर दिया गया है। शिक्षक की मौत के बाद स्कूल अब दीपावली के बाद ही खुलेगा। सेंट जोसेफ कालेज के प्रधानाचार्य फादर थॉमस कुमार ने बताया कि मसीही कॉलोनी के रहने वाले अल्फ्रेड सुमित कुमार कुजूर ने करीब तीन महीने पहले स्कूल ज्वॉइन किया था। इससे पहले उनकी मां इसी स्कूल में हिंदी पढ़ाती थीं, लेकिन अब वे सेवानिवृत्त हो चुकी हैं। 

Latest Videos

25 हजार पहुंच गई थीं शिक्षक की प्लेटलेट्स
प्रधानाचार्य ने बताया कि सुमित कुमार को पिछले कई दिनों से बुखार आ रहा था। साथ ही उनकी प्लेटलेट घटकर 25 हजार तक आ गई थी। जिसके चलते वह पिछले कई दिनों से छुट्टी पर थे। इस दौरान बच्चों को कोर्स भी छूट रहा था। वहीं गुरुवार को स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद वह स्कूल वापस आए थे। फादर थामस कुमार ने बताया कि आज यानि कि शुक्रवार को म्यौराबाद स्थित कब्रिस्तान में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि शिक्षक सुमित कुमार की दो साल पहले शादी हुई थी। उनकी पत्नी एसएमसी कालेज में शिक्षिका हैं। सीएमओ कार्यालय के के आंकड़ों के अनुसार अभी तक केवल मरीज की डेंगू से मौत हुई है। जबकि डेंगू से हुई मौतों का आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
उपचुनाव में डिसाइडिंग फैक्टर साबित हो सकती है मायावती की एंट्री, 5 प्वाइंट में समझिए कैसे
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल