मुख्तार अंसारी की ईडी स्पेशल कोर्ट ने पेशी के बाद पांच दिन की रिमांड को बढ़ा दिया है। पूर्व विधायक की कस्टडी रिमांड बढ़ाने को लेकर ईडी ने अर्जी दी थी, जिसमें कहा गया था कि पूछताछ के दौरान कुछ तथ्यों में बाकी है।
प्रयागराज: पूर्व विधायक और पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी की ईडी स्पेशल कोर्ट में शुक्रवार को पेशी हुई। सब जोनल ऑफिस से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई। इस दौरान ईडी के अधिवक्ता ने पांच दिन की और कस्टडी रिमांड की अर्जी दी थी, जिसको स्पेशल कोर्ट ने मंजूर कर ली। मुख्तार अंसारी की कस्टडी रिमांड पांच दिन और बढ़ा दी गई है। अब ईडी 27 दिसंबर तक मुख्तार अंसारी की कस्टडी में रहेगा। विभाग के अधिवक्ता का कहना है कि मुख्तार अंसारी पूछताछ में ज्यादा सहयोग नहीं कर रहा है।
मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता ने रिमांड बढ़ाए जाने का किया विरोध
ईडी स्पेशल कोर्ट में कस्टडी रिमांड से संबंधित दी गई अर्जी में कहा गया है कि कुछ तथ्यों पर मुख्तार अंसारी से पूछताछ करना बाकी है। सेशन जज संतोष राय की कोर्ट ने कस्टडी रिमांड बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। हालांकि मुख्तार अंसारी के वकीलों ने कस्टडी रिमांड बढ़ाए जाने का विरोध किया है। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने पांच दिन की कस्टडी रिमांड बढ़ा दी है। पिछले साल भी ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मुख्तार अंसारी से पूछताछ की थी। वहीं इस बार मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून की आपराधिक धाराओं के तहत मुख्तार को गिरफ्तार किया है।
49 आपराधिक मामलों की जांच के घेरे में है मुख्तार अंसारी
माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला उत्तर प्रदेश पुलिस की दर्ज कई एफआईआर के बाद निकला है। इसके अलावा विकास कंस्ट्रक्शन नाम की कंपनी के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की थीं। जिसको मुख्तार की पत्नी और साले समेत दो रिश्तेदार चला रहे थे। मुख्तार अंसारी के खिलाफ जमीन कब्जाने, हत्या और वसूली समेत अन्य 49 आपराधिक मामलों की ईडी की जांच के घेरे में है। मुख्तार को एजेंसी ने पेशी वारंट के आधार पर प्रयागराज की एक कोर्ट में पेश किया था।
मेरठ: गर्भवती महिला के पेट पर मारी लात, फिर 1 साल की मासूम को पटका, दबंगई का वीडियो देख दंग रह गए लोग