
प्रयागराज: फूलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोकरी गांव में दादी और पोते का शव कमरे में मिला। 40 वर्षीय अरविंद कुमार का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला। इस दौरान उनकी 80 वर्षीय दादी ललिता देवी का शव भी पड़ा हुआ था। कमरे से 9 पन्नों का सुसाइड नोट मिला बरामद हुआ है। पुलिस ने मामले में आत्महत्या की आशंका जाहिर की है। दोनों ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अरविंद के गले पर मिले फांसी के निशान
घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि दोनों के ही शरीर पर चोट का निशान नहीं है। अरविंद के गले पर फांसी के निशान मिले हैं। पुलिस का कहना है कि मौके पर बरामद सुसाइड नोट में अरविंद ने ससुराल वालों द्वारा परेशान किए जाने की बात लिखी है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नौ पन्नों के सुसाइड नोट में 7 नामों का जिक्र किया गया है। आशंका जताई जा रही है कि दादी को विषाक्त पदार्थ खिलाकर मारने के बाद अरविंद ने आत्महत्या कर ली है। हालांकि पुलिस अभी पड़ताल में जुटी है।
नहीं थम रहा मौत का सिलसिला
प्रयागराज में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इससे पहले शनिवार को नवाबगंज के खागलपुर गांव से भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। जहां राहुल तिवारी का शव फंदे से लटकता मिला था जबकि उनकी पत्नी और तीन बच्चों का शव बिस्तर पर पड़ा मिला था।
मामले को लेकर प्रयागराज एसएसपी अजय कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि अरविंद ने दादी को मारने के बाद खुदकुशी की है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
बीजेपी का झंडा लगी कार से शव को ठिकाने लगाने का प्रयास, पासबुक से हुई मृतक की पहचान
बीच सड़क पर फायरिंग और बमबाजी के मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी, घटना में इस्तेमाल बाइक भी बरामद
मनरेगा के धन से होगा यूपी में निराश्रित पशुओं के लिए चारे का इंतजाम, सरकार इस इंतजाम में जुटी
यूपी के गो-तस्कर भाई असम में एनकाउंटर में ढेर, 5 दिन पहले ही मेरठ से लेकर गई थी पुलिस
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।