
प्रयागराज : संगम नगरी प्रयागराज में लंबू गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है और उनके कई साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैउनके पास से तमंता और कई कारतूस भी बरामद हुई है। इतनी ही नहीं पुलिस ने बदमाशों के पास से 10 बाइक भी बरामद की गई है।
क्या है मामला
यमुनापार के करछना थाने की पुलिस ने कुख्यात लंबू गैंग का भंडाफोड़ किया है। शुक्रवार की भोर में पुलिस गश्त के दौरान संदिग्ध लोग खड़े देख पुलिस ने रोका। पुलिस को देख वे भागने लगे तो दौड़ाकर पकड़ा गया। आठ लोग पुलिस की गिरफ्त में आ गए। पूछताछ में जो उन्होंने बताया तो पुलिस भी अचरज में आ गई।
पुलिस ने 10 वाहन किये जब्त
शातिर और कुख्यात बदमाशों के कब्जे से 10 वाहन बरामद हुए। पुलिस की मानें तो बदमाशों के पास से बरामद वाहनों की कीमत करीब 10 लाख रुपये से अधिक है। बदमाशों के कब्जे से दो असलाह और कई कारतूस भी बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि चोरी, लूट गैंग के सरगना लंबू भी गिरोह सदस्यों के साथ दबोचा गया है।
गांव में बेचते थे बाइक
बता दें लंबू गिरोह के टारगेट पर नई बाइक रहती थी। गिरोह बाइक की चोरी करके उनको कम दामों में ग्रामीण इलाके में बेचते थे। जब बदमाशों से पुलिस ने गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वो शौक को पूरा करने के लिए चोरी करने लगे। पुलिस टीम को उनके इस काम के लिए एसएसपी ने इनाम देकर सम्मानित किया है।
जुमे की नमाज पर ज्ञानवापी मस्जिद में भीड़ रोकने के लिए उठाया जा रहा बड़ा कदम, जानिए क्या है पूरी तैयारी
दस सिखों का फेक एनकाउंटर मामले में हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, 34 पुलिसकर्मियों की जमानत याचिका खारिज
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।