प्रयागराज में 5 लोगों की मौत मामले में नया खुलासाः 2 पन्ने के सुसाइड नोट में 2 महिला-9 पुरुषों का नाम

प्रयागराज में 5 लोगों की मौत मामले में मृतक राहुल तिवारी का एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में 11 लोगों का जिक्र किया गया है। पुलिस इन लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर आगे की तफ्तीश को आगे बढ़ाएगी। 

प्रयागराज: नवाबगंज थाना अंतर्गत क्षेत्र में 5 लोगों की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस के हाथ एक सुसाइड नोट लगा है। पुलिस ने इस सुसाइड नोट को कब्जे में ले लिया है। इसी के साथ नोट को जांच के लिए फारेंसिक टीम को भेज दिया गया है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसी के साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है। 

मिला सुसाइड नोट 
नवाबगंज में हत्या के मामले में 2 पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इसके बाद पुलिस सुसाइड नोट की जांच के साथ ही हत्या क्यों हुई, किसने की औऱ इसके पीछे की सारी वजहों की कड़ियों को जोड़ने में जुटी हुई है। 

Latest Videos

सुसाइड नोट में 11 लोगों का जिक्र 
पुलिस को जो सुसाइड नोट मिला है उसमें 11 लोगों का जिक्र किया गया है। यह वही लोग है जो उसकी ससुराल पक्ष के हैं। उन पर ही पूरे परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है। इन 11 लोगों में दो महिलाओं के नाम भी शामिल हैं। मृतक ने अपने दोनों सगे साले और उनकी पत्नियों का जिक्र भी इस सुसाइड नोट में किया है। इसी के साथ सात अन्य लोगों के नाम इसमें लिखे गए हैं। इन सभी पर राहुल तिवारी को डराने, धमकाने और मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है। बताया गया कि इन सभी लोगों ने चार पहिया वाहन से आकर राहुल तिवारी को धमकाया। 

कई लोगों से लिया था कर्ज 
पुलिस तफ्तीश में यह भी सामने आया है कि मृतक ने कई लोगों से कर्ज भी ले रखा था। कर्ज चुकता न होने पर कर्जदार भी उस पर लगातार दबाव बना रहे थे। जिसके बाद पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच में जुटी हुई है। वहीं नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर टीम भी रवाना हुई है।  पुलिस जल्द ही नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ के सिलसिले को आगे बढ़ाएगी। इसी बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी कई खुलासे हो सकते हैं। 

फतेहपुर की चर्च में धर्मांतरण मामले में पादरी समेत 26 लोग गिरफ्तार, 55 के खिलाफ दर्ज है मुकदमा

गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा को गोररखपुर कोर्ट में पेश करेगी एटीएस, रख सकती है ये मांग

प्रयागराज 5 लोगों की हत्या: परिजन बोले- ससुराल से चल रहा था विवाद, पुलिस इन दो पहलुओं पर कर रही बारीकी से जांच

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी